नई दिल्ली: E-Sharm Card: अगर आप ई-श्रम कार्ड धारक (E-Sharm Card Holder) हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने सभी ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में 5200 रुपये की रकम भेजी है। वैसे आपको बता दें कि सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में हर महीने 500 रुपये भेजे जाते हैं।

ये भी पढ़ें- धांसू डिजाइन और नए फीचर्स के साथ आने वाला है Nokia का 5G Smartphone, कीमत है बेहद कम

बता दें कि देशभर में करीब 28 करोड़ से ज्यादा लोग ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। इस योजना के तहत लोगों को कई फायदे दिए जाते हैं। जैसे कि इसमें रजिस्टर्ड लोगों को बीमा का लाभ दिया जाता है। बीमा में 2 लाख रुपये का फायदा मिलता है।

इसके आलावा सरकार द्वारा कई तरह के फायदे दिए जाते हैं। इसके तहत गर्भवती के लिए सरकारी खर्चा दिया जाता है। इसके साथ ही महिलाओं को अन्य लाभ, बच्चों की स्कूली शिक्षा और घर बनाने आदि के लिए सहायता दी जाती है। इसी के साथ सरकार बीमा सुरक्षा भी प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोना हो गया बहुत सस्ता, कीमत चारों खाने चित, खरीदारी से पहले जानें ताजा भाव

कौन बनवा सकता है E-Sharm Card?

ठेले वाले,  घुड़सवार, ठेला और पहिया बैरो चालक, हेयर स्टाइलिस्ट, धोबी, दर्जी, जूता बनाने वाला, प्राकृतिक उत्पाद, सब्जी और दूध व्यापारी आदि लोग बनवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आ रहा है जबरजस्त फीचर्स वाला Redmi का धाकड़ स्मार्टफोन, सिर्फ 10 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

ऐसे देखें बैलेंस

E-Sharm Card की क़िस्त के पैसे की जांच आप पोस्ट ऑफिस या बैंक जाकर कर सकते हैं। इसके आलावा ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

ये भी पढ़ें- आ रहा है जबरजस्त फीचर्स वाला Redmi का धाकड़ स्मार्टफोन, सिर्फ 10 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

Nirahua Viral Video: निरहुआ और आम्रपाली को रोमांस करता देख इस एक्ट्रेस को आया भयंकर गुस्सा, कह दी बड़ी बात

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें