Gold Price Today: सोने के दाम में आया बड़ा उछाल, रेट मचा रहा हाहाकार, कीमत जान उल्टी नजर आएगी घर की दीवारें

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली: सोने की कीमतों में रेकॉर्ड उछाल आज देखने को मिला है। गोल्ड और सिल्वर के भाव दिनों – दिन बढ़ते हुए ही चले जा रहे हैं। जिस तरह से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, ऐसा लगता है कि मिडिल क्लास परिवार के लिए सोना खरीदना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होने वाला है।

वहीं, दूसरी तरफ चांदी के भाव भी बढ़े हैं। सोना आज यानी 2 फरवरी को अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है। सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। खबरों की मानें तो सोने के दाम में अभी और अधिक इजाफा देखने को मिल सकता है।

सोने का भाव 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार करते हुए 63,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। जबकि चांदी की कीमत 71777 रुपये बढ़कर हो गई है। यदि आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको उससे पहले एक बार गोल्ड की कीमत जान लेनी चाहिए:-

यहां जानिए सोने की कीमत

ibjarates.com के मुताबिक, 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले आज गोल्ड की कीमत आज 63,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि कल तक कीमत 62775 रुपये प्रति तोला थी।

इसके अलावा 995 प्योरिटी वाले गोल्ड के भाव 62900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि बीते दिनों रेट 62524 रुपये प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा था। 916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाले सोने की कीमत 57848 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है।

750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने की कीमत 47365 रुपये प्रति तोला देखने को मिला है, जबकि 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट 36945 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है।

अलग से देने पड़ते हैं मेकिंग चार्ज

आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की तरफ से जारी किये गए सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। IBJA द्वारा जारी किए गए सोने के दाम में जीएसटी शामिल नहीं होती है। गहने खरीदते समय रेट टैक्स सहित होने की वजह से ज्यादा हो जाते हैं।

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App