गैस उपभोक्ता 15 मई तक जरूर कराएं ये काम, बाद में होगा तगड़ा नुकसान

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Gas Consumer New Order: अगर आप गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी हो सकती है। आपको बता दें एक बार फिर से राजस्थान ने केवाईसी यानि कि आपके कनेक्शन का वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है।

वहीं यदि आपने 15 मई तक ये काम नहीं किया है तो गैस सब्सिडी क्लोज हो जाएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से इसके आदेश जारी किए गए हैं तो बीते कुछ ही सालों में केंद्र सरकार उज्जवला स्कीम के तहत गैस कनेक्शन जारी की जा रही हैं।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने फिर से केवाईसी कराने के आदेश गैस वितरक कंपनियों को जारी किए हैं। जिले में अभी तक 50 फीसदी उपभोक्ताओं ने भी अपने केवाइसी नहीं कराई हैं। केवाइसी कराने की आखिरी तारीख 15 मई तय की गई है। इससे पहले 31 मार्च थी, लेकिन अधिकतर गैस एजेंसियों ने केवाइसी नहीं कराई है।

ऐसे में मंत्रालय को फिर से टाइम बढ़ाना पड़ा है। इस स्थिति में जिले की सबसे बड़ी गैस एजेंसियों के पास करीब 32 हजार गैस कनेक्शन हैं। जबकि इसमें 16 हजार कनेक्शन उज्जवला स्कीम के तहत जारी किए गए हैं। जबकि यहां पर अभी तक 10 हजार कनेक्शन का ही केवाइसी पाया है।

मिलेगी इतनी सब्सिडी

आपको बता दें गैस एंजेसी संचालक ने जानकारी दी है कि पहले सब्सिडी के रूप में सैकड़ों रुपये प्राप्त होते थे तो लोग फटाफट केवाइसी करा लेते थे। अब साधारण उपभोक्ता को करीब 10 रुपये सब्सिडी आती है इसलिए केवाईसी नहीं करा रहे हैं।

वहीं एचपीसीएल के रिजनल मैनेजर राकेश ने जानकरी दी है कि मेी अभी-अभी पोस्टिंग हुई है इसके बारे में बहराल जानकारी नहीं मिली है। डीएसओ हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि अब ये काम हमारे अंडर में नहीं है। गैसे एजेंसियों को ही केवाइसी करके रिपोर्ट देनी है। इस समय ये काम हमारे पास में नहीं है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App