नई दिल्ली: सरकार देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) चला रही है। इस योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। इस योजना के जरिए सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। सरकार यह रकम हर 4 महीने में तीन 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में भेजती है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने अभी तक 13 किस्त खाते में भेज दी है। वहीं जानकारी के मुताबिक 14वीं किस्त मई-जून महीने में भेजी जा सकती है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- दो पत्नियों Monalisa और Amrapali के चक्कर में पड़ें Nirahua, रोमांस को लेकर रात 12 बजे हुआ हंगामा
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
अब सवाल है कि अगर खेती पिता के नाम है और खेती बेटा करता है तो क्या बेटे को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) का लाभ मिलेगा। इसके जवाब में हम आपको बता दें कि पिता के नाम होने वाली खेती को बेटे के करने से उसे पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जब तक वह खेती अपने नाम नहीं करा लेता है तब तक उसे लाभ नहीं मिलेगा। केवल पिता को ही इसका लाभ मिलेगा।
Advertisement
ये लोग भी नहीं उठा सकते हैं पीएम किसान योजना का लाभ
अगर कोई व्यक्ति किराए पर लेकर खेती करता है उसे भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही सभी संस्थागत भूमि धारक भी इस योजना के पात्र नहीं हैं। वहीं अगर परिवार में कोई भी संवैधानिक पद पर है तो उसे भी लाभ नहीं मिलेगा।
इसके साथ राज्य/केंद्र सरकार के साथ-साथ पीएसयू और सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी होने पर भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके साथ ही डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। चाहे वह खेती ही क्यों न करता हो। इसके आलावा 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन पाने वाले रिटायर पेंशनभोगी भी इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे। इनकम टैक्स देने वाले भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
ई-केवाईसी नहीं कराने पर रहेंगे अगली किस्त से वंचित
जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई वह भी अगली किस्त से वंचित रहेंगे। इसलिए जल्दी से पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी कर लें। इसके आलावा अगर आवेदन करते समय बैंक अकाउंट या फिर आधार में कोई गड़बड़ी हो गई है तो 2000 रुपये का लाभ नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- राशन कार्ड धारकों की लगी लॉटरी, साल में मिलेंगे तीन फ्री गैस सिलेंडर, सीधे खाते में आएगा पैसा
यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना से जुडी कोई समस्या है तो आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके आलावा हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।