Fact Check: पैन कार्डधारकों के लिए चुपचाप आई अनोखी स्कीम, सरकार दे 10 हजार रुपये नगद

Vipin Kumar
pancard update

नई दिल्लीः मॉडर्न जमाने में पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, जिसके नहीं होने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब तो पैन कार्ड की बाध्यता लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके बिना आप किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन भी नहीं करवा सकते हैं।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इस बीच अगर आप पैन कार्डधारक हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है,जिसे लेकर हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। पैन कार्डधारकों को अब 10,000 रुपये का फायदा दिया जाएगा, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 हजार रुपये की बात सुनकर अगर भी बहुत खुश हो रहे हैं तो जरा रुक जाइये, क्योंकि पहले सच्चाई को जानना जरूरी है।

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

आपको इस फायदे की सच्चाई जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत होगी, क्योंकि सोशल मीडिया पर ही यह दावा तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में केवल महिलाओं पैन कार्डधारकों को 10 हजार रुपये के फायदे की बात की जा रही है, जिसकी सच्चाई जानने के लिए पीआईबी ने फैक्ट चैक किया। क्या महिलाओं को सच में ही 10 हजार रुपये का मुनाफा हो रहा है तो यह जानने के लिए आपको सबकुछ पढ़ना होगा।

पीआईबी ने ट्वी कर दी बड़ी जानकारी

क्या महिलाओं पैन कार्डधारकों को सच में ही 10000 रुपये नगर मिल रहे हैं, यह जानने के लिए पीआईबी का ट्वीट पढ़ना होगा। पीआईबी ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई बयां की है।
पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि ‘Yojna 4u’ नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार पैन कार्डधारकों को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की कर रही है।

वहीं, फैक्ट चेक से पता चला है कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है। सरकार की ओर से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है, जिसमें महिला पैन कार्डधारकों को 10,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की ओर सिर्फ सरकारी वेबसाइट पर ही भरोसा करने की अपील की गई है।

फर्जी मैसेज को यूं करें चेक

अगर आपके मोबाइल में भी कोई इस तरह का मैसेज आया है तो फिर टेंशन ना लें और घऱ बैठे चेक कर सकेत हैं। इस तरह के फर्जी मैसेज को किसी के साथ शेयर ना करने की सलाह दी गई है। आप मैसेज की सच्चाई जानने के लिए सरकारी वेबसाइट पर जाकर फैक्ट चेक कर सकते हैं।

Share this Article