नई दिल्ली: EPFO Passbook Check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के EPF खाते में ब्याज की रकम जमा करनी शुरू कर दी है। EPFO की तरफ से कहा गया है कि उनका पूरा ब्याज खाते में जमा किया जाएगा। EPF खाताधारक जल्द ही अपने खाते का पैसा देख सकेंगे।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- Weather Alert: दो दिन नहीं होंगे आसान, बादलों की गरज के साथ इन इलाकों में कहर बनेगी बारिश
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
EPFO Passbook Check
Advertisement
कर्मचारी के खाते में पीएफ के ब्याज का पैसा जमा हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी पासबुक के माध्यम से ले सकते हैं। EPFO की वेबसाइट के जरिए पासबुक ऑनलाइन देखी जा सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से ब्याज की रकम को भेजना शुरू कर दिया है।
EPFO Passbook ऑनलाइन कैसे चेक करें?
EPFO की पासबुक को चेक करने के लिए मेंबर को EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा।
यहां पर होम पेज में ‘For Employees’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद मेंबर पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करें।
पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद UAN डिटेल दर्ज कर लॉगिन करें।
इसके बाद आपको EPF खाते की पासबुक दिखने लगेगी। वैसे आप चाहे तो पासबुक को प्रिंट भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Post Office की कमाई वाली स्कीम, 5 लाख के निवेश पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ब्याज
Employees Provident Fund Organization में ब्याज दर
बता दें कि CBT हर वित्तीय वर्ष में EPFO खातों के लिए ब्याज दर तय करता है। EPFO खाते में ब्याज की गणना मासिक आधार पर की जाती है। हालांकि ब्याज को वित्तीय वर्ष के अंत में जमा किया जाता है। इसके बाद ब्याज को अगले महीने की रकम के साथ जोड़ दिया जाता है और अगले महीने ब्याज की गणना चक्रवृद्धि के आधार पर की जाती है।