NPS सब्सक्राइबर्स के लिए 1 अप्रैल से हो रहा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली NPS Subscribers: एनपीएस को लेकर काफी बड़ा बदलाव होने जा रहा हैं। दरअसल ये बदलाव लॉगइन प्रोसेस को लेकर हैं। आपको बता दें इसकेलिए सरकार के द्वारा दोहरी सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी। इसमें एनपीएस सदस्यों को आधार सत्यापन और मोबाइल पर आए ओटीपी के द्वारा लॉगइन करना होगा। नया सिस्टम एक अप्रैल से लागू हो जाएगा।

पीएफआरडीए ने हाल ही में टू फैक्टप ऑथिंटेकेशन को जरुरी किया है। नियामक का कहना है कि इससे एनपीएस खाते की सेफ्टी बढ़ेगी। खाते को सीआरए सिस्टम के द्वारा संचालित किया जाता है। सीआरए सिस्टम एक वेब आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसे एनपीएस से जुड़े कामों के लिए तैयार किया जाता है।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

अभी क्या है व्यवस्था

मौदूदा समय में एनपीएस सदस्यों को खाते में लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। इसके जरिए से ही खाते में लॉगइन करने के बाद किसी भी प्रकार का बदलाव और निकासी संभव होती है।

इस समय केंद्र और राज्य सरकारों के नोडल अधिकारी सीआरए सिस्टम में लॉग-इन करने के लिए पासवर्ड वेस्ड सिस्टम पर निर्भर है। इसको और ज्यादा सेफ बनाने के लिए इसे आधार और ओटीपी सत्यापन से ऐड किया जाएगा।

ऐसे कर पाएंगे उपयोग

पीएफआरडीए के अनुसार, आधार बेस्ड लॉग इन सत्यापन को एपीएस सदस्य के यूजर आईडी से ऐड किया जाएगा। इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी दर्ज करने के बाद एनपीएस खाते में लॉगइन किया जाएगा।

कैसे बढ़ेगी खाते की सेफ्टी

आपको बता दें लॉगइन पासवर्ड, आधार सत्यापन और मोबाइल ओटीपी के द्वारा आधार के खाते को संचालित कर सकेंगे। कोई और इसे संचालित नहीं कर पाएगा। लॉगइन प्रोसेस के समय 5 बार गलत पासवर्ड दर्ज करने पर खाता लॉक हो जाएगा।

फिर से शेफ्टी करने के लिए फिर से नया पासवर्ज बनाना पड़ेगा। इसके लिए आईपिन के लिए अनुरोध करना होगा या फिर पहले से दर्ज गुप्त सवालों के उत्तर देने की आवश्यकता होगी।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App