Axis बैंक को लगा बड़ा झटका, हुआ हजारों करोड़ का नुकसान, बताई गई ये वजह

Web Desk
Axis Bank
Axis Bank
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Axis Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर की जानी-मानी बैंक एक्सिस (Axis Bank) को बड़ा झटका लगा। जानकारी के अनुसार, एक्सिस बैंक (Axis Bank) को फाइनेंशियल ईयर की  चौथी तिमाही में 5,361 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सिटीइंडिया के र‍िटेल कंज्‍यूमर ब‍िजनेस में 12,490 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के कारण बैंक को यह घटा झेलना पड़ा। इससे पहले के फाइनेंशियल ईयर में इसी तिमाही में बैंक को 4,417 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। वहीं बैंक को मार्च की तिमाही में 5,728 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,117 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट कमाया था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- आपके पास है मौका, Creta की जगह उसी कीमत पर घर लाएं Toyota Fortuner

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

सालाना आधार पर प्रॉफिट  61 फीसदी बढ़ा

Advertisement

बैंक को दिसंबर की तिमाही में 5,853 करोड़ रुपये फायदा हुआ। वहीं इसपर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चौधरी ने कहा कि इसकी वजह सिटी बैंक के खुदरा कारोबार के अधिग्रहण है। उन्होंने कहा कि इस रकम को हटा दें तो बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़ा है।

इसे भी पढ़ें- खरीदनी है बाइक तो 15 हजार में मिलेगी लंबी माइलेज और स्पोर्टी लुक वाली TVS Sport

नेट इंटरेस्ट की इनकम 33 फीसदी बढ़ी

बैंक का मूल नेट इंटरेस्ट फीसदी बढ़ा है, जिससे यह 11,742 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं नेट इंटरेस्ट मार्जिन 0.73 फीसदी बढ़कर  4.22 फीसदी हो गया है और एडवांस भी 20 फीसदी बढ़ा है। तिमाही के दूसरे सोर्स से आई इनकम भी 16 फीसदी बढ़कर 4,895 करोड़ रुपये हो गई। वहीं  बैंक के निदेशक मंडल ने व‍िभ‍िन्‍न साधनों से 35,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी।

Share this Article