Mahindra अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर काफी चर्चा में है और अब 15 अगस्त को मुंबई में होने वाले ‘फ्रीडम_NU’ इवेंट में कंपनी कुछ बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही है। टीजर्स और रहस्यमयी कॉन्सेप्ट कार्स के जरिए Mahindra ने थार EV, Scorpio EV और Scorpio पिकअप वर्जन के आने के संकेत दिए हैं। अगर आप भी ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर के शौकीन हैं, तो यह आपके लिए खुशखबरी की बात हो सकती है! चलिए जानते हैं कि Mahindra की ये नई इलेक्ट्रिक कारें क्या खासियतें लेकर आने वाली हैं।
Read More – Manisha Rani Killer Moves on ‘Tere Bina Nikle Dum Dum’ Trend on Internet, watch Video
Read More – PM Kisan Yojana: किसानों को जल्द मिल सकती है 20वीं किस्त, सरकार ने पूरी कर ली तैयारी, जल्दी जानें
Mahindra Thar EV
Mahindra ने हाल ही में Vision.T कॉन्सेप्ट का टीजर जारी किया है, जो थार EV का प्रीव्यू हो सकता है। यह नया इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर पिछले थार.e कॉन्सेप्ट से काफी अलग दिख रहा है। डिजाइन में मस्कुलर फेंडर्स, बोल्ड ग्रिल और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस दिखाई दे रहा है।
क्या होगा खास
- थार EV में टफ बिल्ड क्वालिटी और एडवांस्ड ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी होगी।
- लंबी रेंज वाली बैटरी और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल हो सकता है।
- वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल डैशबोर्ड और टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Scorpio EV
Mahindra ने Vision.S नाम से एक और कॉन्सेप्ट टीज किया है, जो Scorpio EV का प्रोटोटाइप हो सकता है। यह SUV नए जमाने के इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, लेकिन Scorpio की पारंपरिक मजबूती को भी बरकरार रखेगा।
- Scorpio EV में लंबी ड्राइविंग रेंज (500km+ का दावा हो सकता है)।
- फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जिससे बैटरी 0-80% तक कम समय में चार्ज होगी।
- सेवन-सीटर लेआउट और प्रीमियम इंटीरियर फीचर्स।
Scorpio पिकअप
Mahindra ने Vision.SXT नाम से एक और कॉन्सेप्ट टीज किया है, जो Scorpio पिकअप ट्रक का प्रोटोटाइप हो सकता है। यह मॉडल 2023 में साउथ अफ्रीका के ‘फ्यूचरस्केप’ इवेंट में दिखाया गया था और अब यह प्रोडक्शन के करीब पहुंच गया लगता है।