नई दिल्लीः अगर आप कोई सस्ती बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। हीरो की एक ऐसी बाइक जिसकी कीमत भी ज्यादा नहीं और बंपर माइलेज है कीमत भी 60 हजार रुपये से बहुत कम है।
आज हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल लेकर आए हैं, जिसमें ग्राहको को स्टाइलिश लुक, बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज मिलता है।
हम बात कर रहे हैं हीरो HF Deluxe की। आपको इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इस सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे।
जानिए एक नजर में सबकुछ
– माइलेज
दावे के मुताबिक यह बाइक 83 kmpl का माइलेज देती है।
– ब्रेक
हीरो HF Deluxe में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया है। इसके साथ ही इसके रियर में 130 मिलीमीटर का रियर ड्रम ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें ग्राहकों को CBS फीचर मिलता है।
– परफॉर्मेंस
इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो Hero HF Deluxe का इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन
– इंजन
हीरो HF Deluxe में पावर के लिए 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है।
– सस्पेंशन
हीरो HF Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है।
- वेरिएंट्स की कीमतें
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI: 51,200
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI: 50,200
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s: 59,900
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- ALL BLACK: 60,025