नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में ऑटो कंपनियों को बड़ा आर्थिक झटका लगा है, जिसकी वजह कम बिक्र होना है। बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार टाटा मोटर्स भी इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रही है, जिसके वेरिएंट धड़ल्ले से बिक रहे हैं। राट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में एक दिन में अपनी 2021 टाटा सफारी के 100 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी।
बता दें कि कंपनी ने अपनी इस आइकॉनिक एसयूवी को पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप्स पर 30,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।
कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इस तीन रो वाली गाड़ी को ग्राहकों का बेहतर साथ मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक इसके टॉप एंड वेरिएंट (XZA+) की सबसे ज्यादा मांग है। वहीं, कलर वेरिएंट्स की बात करें, तो ग्राहक रॉयल ब्लू और ऑर्कस व्हाइट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
2021 टाटा सफारी भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ शामिल हैं। ग्राहकों को इसमें 6-सीटर और 7-सीटर दोनों का विकल्प मिलता है। हालांकि, सभी वेरिएंट्स 7 सीटर कनफिगरेशन में उपलब्ध हैं। लेकिन 6-सीटर कनफिगरेशन केवल XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स में ही मिलता है। इसमें 50 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।
2021 टाटा सफारी तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें डायटोना ग्रेस रॉयल ब्लू और ऑर्कस व्हाइट शामिल हैं। इसमें बीएस6 कम्पयांट वाला 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
बता दें कि यही इंजन टाटा की हैरियर एसयूवी में भी मिलता है। नई सफारी के ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस एसयूवी का इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें ह्यूंडै के सोर्स्ड किया गया 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का भी विकल्प मिलता है।