Tata की इस सबसे सस्ती SUV ने मार्केट में मचाया धमाल, कम कीमत में आज ही खरीदें

Web Desk
Tata Punch

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की एसयूवी (SUV) को काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे मौजूदा समय में टाटा मोटर्स की Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। इसी के साथ बीते काफी महीनों से यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। हालांकि पिछले महीने मारुती ब्रेजा (Maruti Brezza)  की वजह से एक पायदान नीचे आ गई है। हालांकि टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के आलावा टाटा मोटर्स की एक और सस्ती एसयूवी (SUV) भारतीय बाजार में काफी डिमांड में है। इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये है। फरवरी महीने में ही इसने हुंडई क्रेटा जैसी कार को पछाड़ दिया।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसे भी पढ़ें- एसबीआई बेटियों की शादी के लिए दे रहा 15 लाख रुपये, तरीका जीत लेगा दिल

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

वैसे हम यहां बात कर रहे हैं टाटा पंच (Tata Punch) की। फरवरी महीने में यह कार सस्ती एसयूवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसने हुंडई की क्रेटा और वेन्यू जैसी कारों को पीछे छोड़ दिया। हुंडई की क्रेटा और वेन्यू एक पायदान नीचे रहीं। फरवरी महीने में टाटा नेक्सन ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की। पिछले साल के फरवरी महीने से तुलना करें तो इस साल 16 फीसदी का उछाल आया है।

Tata Punch के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस का में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और आईएसओफिक्स एंकर जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या हर दिन इडली-डोसा खाकर हो गए बोर? तो आज बनाएं 10 मिनट में सूजी की ये टेस्टी डिश, स्वाद है लाजवाब

Tata Punch की कीमत

कीमत की बात करें तो टाटा कंपनी ने Tata Punch SUV की कीमत में हाल ही में 10000 रुपये का इजाफा किया है। यह माइक्रो एसयूवी 6.5 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है और 9.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह कार चार ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव शामिल हैं। यह 5 सीटर कार है। इस कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Share this Article