New Toyota Vellfire: तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं। अपने एक्टिंग और डांसिंग के दम पर देश में बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वह एक कार के चलते ट्रेंड कर रहे हैं।

हाल ही में अभिनेता ने एक नई एमपीवी Toyota Vellfire खरीदी है। इसकी कीमत ₹1 करोड़ बताई जा रही है। टोयोटा लग्जरी एमपीवी अमीर लोगों को काफी पसंद आती है। आपको बता दें कि इस कार के लिए उन्होंने एक वीआईपी नंबर प्लेट TS09 GB 1111 लिया है। इस नंबर के लिए उन्होंने अलग से 4.7 लाख रुपए दिए है।

यह भी पढ़ें:-आंखें खोल देगी Honda Activa की ये डील, आधे से भी कम कीमत हो सकती है आपकी

Toyota Vellfire अपने सेगमेंट की सबसे महंगी एमपीवी है। यह पूरी तरीके से हाइब्रिड वेरिएंट में आती है। उसमें अलग-अलग दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं। अब इसमें 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 4700 आरपीएम पर 115 बीएचपी का पावर और 4000 आरपीएम पर 198 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट एक्सल के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है जो 141 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। वही पीछे की तरफ भी एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 67 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें:-ऑटो सेक्टर में भारत को टक्कर दे रहा फ्रांस, सबकी पसंद बनी नई Citroen C3 SUV

इस कार का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन इसका इंटीरियर है। Toyota Vellfire के अंदर हरे रंग का टिंटेड और एग्जॉटिक क्लास के साथ लेदर अपहोस्ल्ट्री देखने को मिलती है। वहीं दूसरी रॉ की सीटों के लिए पावर्ड कैप्टन सीटें, एक सुविधाजनक टेबल के साथ बड़ा बड़ा आर्मरेस्ट और 16 कलर के एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इसमें 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर गेट, इलेक्ट्रिक पार्किंग के साथ कई और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह चलता फिरता एक डिस्को है क्योंकि इसमें 17 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...