देखिए 88 साल पहले कितने में मिलती थी साईकिल, आज तो इतने में पैडल भी नहीं मिलेगा

Web Desk
88 years old cycle

नई दिल्ली: पुराने समय यानी करीब 88 साल पूरे साईकिल का बिल काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह बिल एक साईकिल स्टोर का है। इस बिल में कुल 18 रुपये का टोटल दिख रहा है। यानी 88 साल पहले सिर्फ 18 रुपये में साईकिल आती थी।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसे भी पढ़ें- Samsung Z Fold4 को किनारे करने आया OPPO का फोन, दमदार फीचर देख ग्राहक बोलें -आग लगा दी

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

आपको बता दें कि यह बिल 7 जनवरी 1934 का है। बिल पर दुकान का नाम कुमुद साइकिल वर्क्स लिखा हुआ है और जगह का नाम कलकत्ता लिखा हुआ है। यह बिल तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। इसी के साथ इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा 1934 का तो मेरे पिताजी का जन्म है। मेरे भी नाती-पोते हो गए हैं।

मुझे पिता जी ने 1977 में हिंद-सुपर्ब साइकिल सिर्फ 240 रुपये की दिलाई थी। वह बहुत मजबूत साइकिल थी। वहीं, एक यूजर ने लिखा साल 1971 में 85 रुपये में साइकिल खरीदी थी।

इसे भी पढ़ें- झटका लगने पर खुद से बैलेंस बना लेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी कम और फीचर्स जबरदस्त

अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि समय कितना बदल गया है। बिल से पता चलता है कि दुनिया कितनी आगे निकल आई है। पुराने जमाने में साईकिल 18 रुपये की मिल जाती थी। आज के समय में इतने में तो एक पंचर भी नहीं बनता है।

Share this Article