नई दिल्ली:Nissan Magnite 2023. देश के कार मार्केट में ऐसे कई कंपनियां हैं जो जोरदार तरीके से पिछड़ रहीं है। क्योंकि इन कंपनियों ने हाल फिलहाल के सालों में कोई नई गाड़ी को लॉच नहीं किया है, जिसमें से  निसान मोटर्स भी शामिल हैं। लेकिन अब कंपनी टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और सिट्रोएन सी3 जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला करने के लिए बड़ी तैयारी कर रही है। जल्दी ही कंपनी मैग्नेट का नया अवतार लॉन्च करने वाली है।

दरअसल देश का कार मार्केट में  निसान इंडिया एक गजब की कार को ला रही है, जिससे अच्छी से अच्छी कारों की बाट लगनी तो पक्की है। बता दें कि निसान कंपनी जल्द ही मैग्नाइट एसयूवी के पावरट्रेन लाइन-अप में एक और वेरिएंट के विकल्प को शामिल करेगी। जिसमें ढेर सारी खासियत के साथ नया दमदार इंजन भी देने वाली है।
दमदार इंजन में आ रही नई मैग्नाइट एसयूवी
कंपनी मैग्नाइट एसयूवी के नए वेरिएंट के तौर पर एक 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाएगी जो ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) से लैस होने के चांस है। वही इसमें 1.0-लीटर एएमटी वेरिएंट की कीमत की घोषणा आने वाले हफ्तों में होने वाली है। खबर है कि नए मैग्नाइट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ एक किफायती विकल्प भी मिलेगा।
आ रहा मैग्नाइट ब्लैक एडिशन
खबर है कि कंपनी जल्द ही एक मैग्नाइट ब्लैक एडिशन को भी लॉन्च करने वाली है मार्केट में ब्लैक एडिशन में एसयूवी को लॉन्च करने का चलन तेजी से फैल रहा है, जिससे निशान भी मार्केट में और कंपनियों की तरह की खास पेशकश करने वाली है।
मैग्नाइट ब्लैक एडिशन में ये होगी धांसू खासियतें

वही निसान मैग्नाइट ब्लैक एडिशन ब्लैक-आउट एक्सेंट और एक ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर कलर मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन और 360-डिग्री कैमरा समेत ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे।

 

यह खबरें भी पढ़ें