नई दिल्ली: New Suzuki Access 125: देश की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी अपना सबसे शानदार स्कूटर Access 125 को लॉन्च कर सकती है। यह नई Suzuki Access 125 की 79,400 रुपये शुरूआती एक्स-शोरूम की कीमत के साथ बाजार में उतारी जा सकती है। इसमें शनदार फीचर्स और दमदार इंजन मिलने वाला है।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
इसे भी पढ़ें- मारुती की बेस्ट कार Alto किलर लुक में करेगी राज, महंगी गाड़ियों की होगी फजीहत, माइलेज और फीचर्स दोनों धाकड़
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
बेहतरीन लुक के साथ आ रही है Suzuki Access 125
लुक की बात करें तो Suzuki Access 125 में नए एमिशन नॉर्म्स के लिए स्कूटर के नियो-रेट्रो डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही रखा गया है। इसमें सिंगल पॉड हेडलाइट्स, एप्रन माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, सुडौल बॉडी पैनल, हीट शील्ड के साथ साइड स्लंग एग्जॉस्ट और सिंगल सीट पिलियन ग्रैब्रिल देखने को मिलेंगे।
कंपनी Suzuki Access 125 को शानदार कलर ऑप्शन के साथ पेश करने वाली है। इसके स्टैंडर्ड एडिशन ड्रम और डिस्क वाले मॉडल में मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर नंबर 2, पर्ल मिराज व्हाइट, मैटेलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू और मैटेलिक मैट ब्लैक के ऑप्शन देखने को मिल सकते है। इसी के साथ डिस्क वाले मॉडल में पर्ल मिराज व्हाइट, मैटेलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू, सॉलिड आइस ग्रीन/पर्ल मिराज व्हाइट और मैटेलिक मैट ब्लैक कलर के ऑप्शन देखने को मिल सकते है।
दमदार इंजन के साथ आएगा Suzuki Access 125 स्कूटर
इंजन की बात करें तो कंपनी इस स्कूटर में OBD-2 कंप्लेंट 124सीसी सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दे सकती है। वहीं 6,750 rpm पर 8.5 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10 NM पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
इसे भी पढ़ें- Hyundai की यह SUV करेगी Scorpio और Brezza का सफाया, लुक और फीचर्स कर देंगे लोगों को दीवाना
Suzuki Access 125 की कीमत
कीमत की बात करें तो Suzuki Access 125 पहले की तरह कई वेरिएंट स्टैंडर्ड एडिशन (ड्रम), स्टैंडर्ड एडिशन (डिस्क), स्पेशल एडिशन (डिस्क), राइड कनेक्ट एडिशन (डिस्क) में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत क्रमशः 79,400 रुपये, 83,100 रुपये, 84,800 रुपये और 89,500 रुपये देखने को मिल सकती है।