New Mahindra Bolero: महिंद्रा देश के मार्केट के तकरीबन 20 सालों से अपनी एक बेहतरीन एसयूवी की बिक्री भारतीय बाजार में करती है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं कंपनी को लोकप्रिय एसयूवी महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) की। इस एसयूवी को कंपनी ने समय-समय पर अपडेट भी किया है। अब कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसमें इसके 9 सीटर वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है।
Advertisement
अभी महिंद्रा बोलेरो के कई वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं जिनमें BOLERO B4 BS6, BOLERO B6 OPT BS6, BOLERO B6 BS6, BOLERO NEO N4, BOLERO NEO N8, BOLERO NEO N10 OPT और BOLERO N10 शामिल हैं।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
कंपनी ने अभी अपनी इस पॉपुलर एसयूवी को नए लुक में पेश किया है जो काफी हद तक डिफेंडर की तरह लगता है। यह पहले की तुलना में लग्जरी वेरिएंट है। कंपनी इसमें टच डिस्प्ले, माउंटेड स्टेरिंग के साथ ही कंफर्टेबल सीट ऑफर करती है। इसके इंटीरियर को कुछ हद तक स्कार्पियो की तरह रखा गया है।
Advertisement
कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी के फीचर्स पर भी काफी ध्यान दे रही है। इसके टॉप मॉडल में कंपनी 4 एयरबैग्स उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही इसमें आपको एलॉय व्हील्स और पार्किंग सेंसर भी देखने को मिल जाते हैं। आपको बता दें कि महिंद्रा बोलेरो कंपनी की बेहतरीन ऑफ रोडिंग एसयूवी है और इसका नाम कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल किया जाता है।
कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये के आसपास रखी है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12 से 13 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपको जबरदस्त इंजन के साथ ही अच्छी केबिन स्पेस मिल जाती है। इसमें 7 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है। कंपनी 2022 का स्टॉक खत्म करने के लिए अभी इसपर भारी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इसपर कंपनी एक लाख रुपये से ज्यादा का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का एक्सेसरीज पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है।