आ रहा दमदार बैटरी और लॉन्ग रेंज वाला Motovolt M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें डीटेल्स

Ajeet Kumar
motovolt m7 electric scooter

नई दिल्ली: भारतीय मार्केट में ऑटो कंपनियों धूम मचा रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक ईवी लॉन्च हो रहे हैं। जिससे ग्राहकों ईवी खरीदने के लिए कई ऑप्सन मिल गए है। ईवी सेगमेंट में ई-कार, स्कूटर, और बाइक अगल-अलग रेंज और कीमत में मौजूद है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज आप के लिए यहां पर हम लाए ऐसे स्कूटर के बारे में जानकारी जो अपने स्टाइलिश लुक दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है दरअसल हम बात कर रहें हाल ही में पेश हुए motovolt m7 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो अपनी खासियत के बदौलत ग्राहकों में अच्छी पकड़ बना रहा है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

ध्यान देने वाली बात ये हैं कि भारतीय बाजार के ईवी मार्केट में 50 से ज्यादा कंपनी हैं जो धांकड़ रेंज वाले ईवी को पेश और लॉन्च कर रही है, जिससे आप को यहां पर हाल ही में पेश हुए motovolt m7 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

गौरतलब है कि पिछले महीनें में ही ऑटो एक्सपो 2023 हुआ है, जिसमें अन्य कंपनियों की तरह ही इलेक्ट्रिक मोटोवोल्ट नामक कम्पनी के द्वारा इस स्कूटर को पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पहला स्वदेशी स्मार्ट और मल्टी-पर्पस ई स्कूटर है। कंपनी का ये कार्गो लोडिंग के लिए स्कूटर के पिछले हिस्से में बिल्ट-इन स्टोरेज है, जो काफी मजबूत है और काफी कार्गो ले जाने में सक्षम है।

motovolt m7 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी

motovolt m7 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी रिवेबल बैटरी का इस्तेमाल करने वाली है। ये ईवी सामान ढोने काम के लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें लॉग्न रेंज के लिए इसमें दमदार लिथियम आयन बैटरी का लगाई गई है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी की ओर से बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए स्मार्ट फीचर्स देने वाली है, जिससे डिलीवरी करने वाले लोगों के लिए ये ईवी कास होने वाला है।

motovolt m7 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग और कीमत

जैसा की पहले बताया है कि कंपनी ने motovolt m7 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है, जिससे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है, वही इस ईवी के कीमत के बारे में कंपनी की और से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

Share this Article