मात्र 6 लाख के बजट में लाए Maruti की ये तूफानी कार, माइलेज में है सबकी बाप और फीचर्स भी इतने धांसू

Ajeet Kumar
Maruti Ignis

नई दिल्ली: आज के समय में भारतीय बाजार में गाड़ियों की कमी नहीं है, जिससे ग्राहकों के लिए अपने गाड़ी को पंसद करना एक बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में हर रोज हम यहां पर ऐसी गाड़ियो की लिस्ट और जानकारी को लाते रहते हैं, जिससे आप खरीद सकते है। देश में ऐसी कई कंपनी हैं, जो अपने कारों को सेल कर रही है। जिसमें मारुती सुजुकी कंपनी के पोर्टफोलियों में कम कीमत में ऐसी कई दमदार गाड़ियों दो लाखों रुपए वाली कारों को टक्कर दे रही है। जिसमें से मारुती सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) भी है। इसके बारे में हम यहां पर बात करने वाले है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

मारुती सुजुकी कंपनी के पास में गाड़ियों की कमी नहीं है, कंपनी की कारों सबसे ज्यादा सेल हो रही है। मारुती सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) कंपनी की खास कार है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे दमदार फीचर्स मिलते है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

इग्निस की हो गई 50 हजार बुकिंग

बता दें मारुति सुजुकी ने की मारुती सुजुकी इग्निस को फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया था। आपको इस में कई सारे अपेडट देखने को मिले है। वही इस कार के इंटीरियर में भी बड़ा अपडेट किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इस कार के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा की बुकिंग हो गई है।

इंजन में दमदार औऱ माइलेजमें धांसू है Maruti Suzuki Ignis 

कंपनी ने मारुती सुजुकी इग्निस में BS6 मानक वाला इंजन दिया है, ये इंजन 1.2-लीटर और चार-सिलेंडर वाला है। ये पेट्रोल वाला इंजन है। ये इंजन 114nm के पीक टॉर्क के साथ 83hp की पावर देता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुती सुजुकी इग्निस 25।89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है। 

Maruti Suzuki Ignis कीमत

Maruti Suzuki Ignis के वैरिएंट्स की बात करें तो इसके कुल 4 वैरिएंट है। वेरिएंट्स के नाम कुछ Sigma, Delta, Zeta, Alpha है। जिससे ग्राहक अपने मनपंसद के हिसाब से Ignis को खरीद सकते हैं। 

  • Ignis Sigma वैरिएंट की कीमत 4,89,300 लाख रुपए है।
  • Ignis Delta वैरिएंट की कीमत 5,66,800 लाख रुपए है।
  • Ignis Zeta वैरिएंट की कीमत 5,89,300 लाख रुपए है।
  • Ignis Alpha वैरिएंट की कीमत 6,72,800 लाख रुपए है।

Share this Article