Whatsapp चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली: Alto K10. लोगों के मन में अक्सर सवाल होता है कि अपने बजट में ऐसी कोई कार मिल जाये जो माइलेज में खास और लुक और फीचर्स में भी खास है। तो आपके लिए यहाँ पर हाल ही में लॉन्च हुई मारुति के 10 खास ऑप्सन हो सकती है। बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ी को लॉन्च किया है। तब से कंपनी की ये कार जबरदस्त तरीके से सेल हो रही है। क्योंकि इसमें बेहतरीन माइलेज के साथ एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं।

सालों से मारुति कंपनी कारों को सेल कर रही है,जिससे ग्राहकों का ये कार दिल जीत रही है।ऑल्टो के 10 Alto K10 एक सस्ती हैचबैक है जिसमें आपको शानदार के सीरीज का इंजन मिलता है और कंपनी इसको सीएनजी के ऑप्‍शन में भी ऑफर करती है। यही नहीं कार को आप ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी खरीद सकते हैं।

Alto K10 कीमत

मारुती Alto K10 अपने बजट के वजह से राज कर रही है। वही Alto K10   3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है।

Alto K10 इंजन माइलेज

कंपनी ने ऑल्टो के 10 में कंपनी 1.0 लीटर का के सरीज इंजन लगाया है। ये इंजन 65 बीएचपी की पावर पेट्रोल पर जनरेट करता है। वहीं सीएनजी वेरिएंट में ये इंजन 55 बीएचपी की पावर देता है।कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति किलो तक का एवरेज देती है, इस वजह से लाखों लोगों कि ये चेहती कार बन गई है।

Alto K10 फीचर्स

ऑल्टो के 10 में दिए गए फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है, इसमें कंपनी ने 2 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे फीचर्स शामिल किए है।

यह खबरें भी पढ़ें