नई दिल्ली: देश की मौजूदा ईवी सेगमेंट में लगातार तेजी से वृद्धि करता जा रहा है। जिसमें एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में टाटा मोटर्स अभी राज कर रही है। तो वही अगर आप प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं। जिसमें जिससे लगभग 500 किलोमीटर तक की ज्यादा रेंज मिले। तो यह आप के ल्ए खास खबर होने वाली है।

मार्केट में टाटा ने आलावा कई कंपनी हैं जो खास रेंज में लक्जरी ईवी को सेल कर रही है, अगर आप भी इस समय मंहगें पेट्रोल और डीजल से परेशान हैं और इससे छूटकारा पाने के लिए ईवी का राह देख रहे हैं। तो यहां पर मार्केट में कुछ ऐसी खास एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।

मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस रेंज 857 किमी

मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार जब से मार्केट में आई हैं तो ग्राहक इसे खास तरीके से घर ला रहे हैं। यह ईवी देश के ईवी  बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा रेंज देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर इस कार की

बीएमडब्लू आई7 रेंज 625 किमी

अगली सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली बीएमडब्लू आई7 इलेक्ट्रिक कार है। जिससे ड्राइविंग रेंज के लिए 625 किमी प्रति रेंज मिल जाती है। ग्राहकों ये इसके लिए 1.95 करोड़ एक्स-शोरूम कीमत चुकानी होगी।

किआ ईवी6 रेंज 708 किमी

इंडियन मार्केट में ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 है। जिममें कंपनी एक बड़ा बैटरी पैक दिया है, जिसके बदौलत  कार सिंगल चार्ज पर 708 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। वही इसकी कीमत 60.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।

बीएमडब्ल्यू  आई4 रेंज 590 किमी

चौथे नंबर पर भी बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक कार आई4 मौजूद है, जिसकी सिंगल चार्ज पर डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 590 किमी तक की है। इस कार की कीमत 73.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।

बीवाईडी ऑटो3रेंज 521 किमी

देश में सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार बीवाईडी ऑटो3 भी है। इसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 521 किमी प्रति चार्ज है, इसकी शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।

यह खबरें भी पढ़ें