Whatsapp चैनल फॉलो करें

New TVS Apache RTR 310 or KTM 390 Duke: भारतीय बाजार में काफी तेजी से नई बाइक्स को लॉन्च किया जा रहा है। कुछ समय पहले जहां हीरो ने हार्ले के साथ मिलकर हार्ले डेविडसन x440 (Harley Davidson X440) को लांच किया था। वही बजाज ने ट्रायंफ के साथ मिलकर ट्रायंफ की दो क्रूजर बाईक्स को लॉन्च किया था। इन दोनों बाइक्स ने भारतीय ग्राहकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है।

इसके कुछ कुछ समय बाद ही टीवीएस अपाचे 310 (New TVS Apache RTR 310) का नया वेरिएंट हमें देखने को मिलता है। इसका लुक अन्य अपाचे से बहुत ही अलग है। यह दिखने में पहले के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव लग रही है। लेकिन फिर इसी की कुछ दिन बाद मार्केट में युवाओं की चहेती केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) का भी नया मॉडल लॉन्च हो जाता है। अब जहां एक बाइक में 300 सीसी का इंजन मिलता है वहीं दूसरे में 400 सीसी का इंजन दिया गया है। अगर आप भी इन दोनों में कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल को पद अपने लिए बेस्ट बाइक चुन सकते हैं।

TVS Apache और KTM Duke का पॉवर

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) में कंपनी ने इस बार सबसे मजबूत 312 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन बाय डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर के साथ आती है। जिसके साथ सिक्स स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह इंजन रिवर्स इंक्लिन पावर प्लांट दिया गया है। इसके द्वारा 9700 आरपीएम पर 35 बीएचपी का पावर और 6650 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। यह काफी ज्यादा ताकत जनरेट करती है।

वही बात करें केटीएम ड्यूक (KTM 390 Duke) की तो इसमें 398 सीसी का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर रिफाइंड इंजन दिया गया है। यह भी क्विक शिफ्टर और सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है। इस इंजन के द्वारा 8500 आरपीएम पर 44 बीएचपी का पावर और 6500 आरपीएम पर 39 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। दोनों ही बाइक्स बहुत ही पावरफुल है। हालांकि आंकड़ों में ड्यूक अपाचे से आगे निकल जाती है। लेकिन जहां ड्यूक की पावर ज्यादा है वही इसकी कीमत भी अपाचे से ₹38000 ज्यादा है।

बात करें फीचर्स की दोनों बाइक में आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इन दोनों में आगे की तरफ एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। लुक के मामले में जहां अपाचे को नया अवतार दिया गया है। वही ड्यूक में भी काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। अगर आपके पास पैसे ज्यादा है तो आप केटीएम ड्यूक खरीद सकते हैं। लेकिन कम कीमत पर आने वाली अपाचे भी एक बेहतरीन विकल्प है।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...