Kabira की दो नई Electric Bikes हुई लॉन्च, Hero और Honda को कच्चा चबा जाएगी ये बाइक्स

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Kabira KM3000 and KM4000 Electric Bike: Kabira Mobility गोवा स्थित एक ईवी स्टार्टअप है। जिसने भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। कंपनी ने KM3000 और KM4000 नाम से अपनी दो बाइक्स को बाजार में उतारा है। इन दोनों बाइक्स में आपको एल्यूमीनियम कोर हब मोटर पावरट्रेन मिलता है। जिसका निर्माण फॉक्सकॉन के सहयोग से किया गया है।

Kabira KM3000 and KM4000 Electric Bike कीमत

इन दोनों बाइक्स के कीमत की बात करें तो कंपनी ने Kabira KM3000 Electric Bike को 1.74 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। वहीं Kabira KM4000 बाइक को 1.76 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है।

Kabira KM3000 and KM4000 Electric Bike डिज़ाइन

कंपनी की बाइक Kabira KM3000 फेयर्ड डिज़ाइन के साथ आती है। वहीं Kabira KM4000 बाइक में आपको स्ट्रीट नेकेड लुक मिलता है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को डायमंड स्टील ट्यूब फ्रेम पर बनाया है। वहीं इनमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स, पीछे की तरफ एक मोनोशॉक, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के अलावा 17 इंच के व्हील्स, एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम और एक ऑनबोर्ड चार्जर के साथ मॉड्यूलर बैटरी पैक लगाए हैं।

Kabira KM3000 and KM4000 Electric Bike बैटरी पैक

इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स में आपको 4.1kWh और 5.15kWh बैटरी पैक मिलता है। इसमें सब वेरिएंट के आधार पर कंपनी 178 किलोमीटर या 201 किलोमीटर का ड्राइव रेंज ऑफर कर रही है। इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है।

इनमें आपको 192 एनएम के अनुमानित टॉर्क के साथ 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने की क्षमता मिलती है। कंपनी ने इन बाइक्स की टेस्टिंग राइड कुछ सेलेक्टेड स्थानों पर शुरू कर दी है। वहीं इसकी डिलीवरी कबीरा मोबिलिटी के डीलर नेटवर्क के जरिए मार्च 2024 में शुरू हो रही है।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो timesbull@gmail.com पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App