नई दिल्ली:Hyundai discount offer. कार सेगमेंट की दूसरी कार कंपनी हुंडई इन दिनों ग्राहको के लिए दिल खोल कर ऑफऱ दे रही है, अगर आप कंपनी का इन कारों को खरीदने को प्लान करते हैं, तो 2 लाख रुपए तक की भारी सेविंग होने वाली है, क्योंकि कंपनी फेस्टिवल से पहले ये छूट ऑफर दे रही है।

देश में हुंडई कंपनी को टाटा की ओर से कढ़ी टक्कर मिल रही है, जिससे कंपनी ग्राहकों के लिए लोक-लुभावन ऑफर दिए जा रही है। कंपनी सितंबर 2023 में आप कंपनी की ICE इंजन वाली कारों के अलावा अपने इलेक्ट्रिक कार हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) पर भी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है।

हुंडई कोना

कंपनी अपने एकलौती इलेक्ट्रिक कार कोना ईवी अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक मंहगे पेट्रोल से परेशान है और इससे छूटकारा पाना चाहते हैं, जो कंपनी सितंबर 2023 में कोना ईवी इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो आप पूरे 2 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।

खास बात ये हैं कि कंपनी की कोना ईवी भारतीय बाजार में सबसे फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक ईवी में से एक है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39.2kWh की बैटरी पैक है, जो 452 किमी का रेंज देता है।

हुंडई i20 N-Line

कंपनी ग्राहकों के लिए पॉपूलर हुंडई i20 के N-Line वर्जन पर खास छूट ऑफर दे रही है,जिससे ग्राहक सितंबर 2023 में खरीदते हैं तो कुल 50,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। कंपनी इसके N-Line वर्जन की जगह स्टैंडर्ड वर्जन खरीदने पर भी आप 40,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Hyundai Aura

इसके अलावा कंपनी की Hyundai Aura सेडान पर भी इस महीने 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

हुंडई  अल्कजार

वहीं अल्कजार एसयूवी पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा हैं।

हुंडई वरना
कंपनी हुंडई वरना पर भी खास छूट ऑफर दिए जा रही है, जिसमें 25,000 रुपये आप एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर सेव कर सकते हैं।

नोट- यहां पर कार बताया गया डिस्काउंट ऑफर कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। ऐसे आप एक बार अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस बारे में जानकारी हासिल कर लें।

यह खबरें भी पढ़ें