Honda ने पेश की अपनी 520 किमी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक SUV कार, जानें डिटेल

Avatar photo

By

Web Desk


नई दिल्ली: जानी-मानी कंपनी Honda ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV कार पेश कर दी है। इस कार का नाम Honda Prologue है। होंडा ने इस कार को अभी  शोकेस किया है। हालांकि इस कार को लॉन्च कब किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- धमाल मचाने आ रहा है Motorola का 108MP कैमरा वाला धाकड़ Smartphone, देखें फीचर्स और कीमत

Honda Prologue Electric का डिजाइन

बता दें कि इस कार लॉस एंजिल्स के डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। इसमें सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल और हॉरिजॉन्टल प्लेस्ड एलईडी हेडलैम्प्स देखने को मिलेंगे। इसमें पीछे की तरफ EV में रेगुलर ब्रांड लोगो की जगह होंडा का लोगो दिया गया है।

इस कार में में डिजाइनर 21 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 3,094mm है। यह इलेक्ट्रिक कार 4,877 mm लंबी, 1,989 mm चौड़ी और 1,643 mm ऊंची होगी।

ये भी पढ़ें- Jio 5G के लिए किया गया रिचार्ज प्लान जारी, फायदा उठाने के लिए कम से कम इतने रुपये का करवाना होगा रिचार्ज

Honda Prologue Electric के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार के डैशबोर्ड पर डिजिटल स्क्रीन दी जाएगी। वहीं इसमें 11 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल और 11.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

कंपनी ने अभी इस कार के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें  मिड साइज का Ultium बैटरी पैक दिया जाएगा, जिसे डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Haryanvi Dancer: सपना फेल! गोरी नागोरी ने सैक्सी डांस से तोड़ डाले सब रिकॉर्ड, बुजुर्ग भी कर रहे तौबा-तौबा, देखें वीडियो

Oppo Budget Smartphone: ओप्पो के ये हैं 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले सस्ते 3 मोबाइल, कैमरे के मामले में DSLR को देते हैं टक्कर

कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को अंतराष्ट्रीय बाजार में आने वाले 2 सालों में लॉन्च करेगी, लेकिन इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App