फोर्स गुरखा पर बेस्ड ईवी स्पार्टन 2.0 ऑफ रोडर को देखा क्या

By

Santy

ईवी मार्केट में लगातार नए-नए एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। नए व्हीकल्स भी आ रहे हैं। ऐसे में हम बात करेंगे फोर्स गुरखा की। यह एक बेहतरी ऑफ रोडर व्हीकल है। एक चेक स्टार्ट अप ने फोर्स गुरखा का ईवी मॉडल तैयार कर दिया है। एमडब्ल्यू मोटर्स ने गुरखा पर बेस्ड इस कार को स्पार्टन 2.0 नाम दिया है।

एमडब्ल्यू और फोर्स का ज्वाइंट प्रोजेक्ट
स्पार्टन 2.0 एमडब्ल्यू मोटर्स और फोर्स मोटर्स का ज्वाइंट प्रोजेक्ट है। खास बात यह है कि इसमें फोर्स गोरखा के ही बॉडीशेल, चेसिस, सस्पेंशन और इंटीरियर का उपयोग किया गया है। हालांकि, मोटर और बीएमएस चेक कंपनी ने बनाए हैं।

सिंगल चार्ज में 240 किमी की रेंज
इस ईवी में बोनट के नीचे 57.4 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है। यह वाहन काफी दमदार है और सिंगल चार्ज में 240 किमी की रेंज ऑफर करती है। कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी है। कहा जा रहा है 90 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर की मदद से 30 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।

टू और फोर व्हील मोड का ऑप्शन
इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 175 बीएचपी और 1,075 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यह ईवी ऑफ रोडर एक ट्रांसफर केस के साथ आती है। इसमें मैन्युअल रूप से टू या फोर व्हील ड्राइव मोड सेलेक्ट कर सकते हैं।

Santy के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App