Citroen की यह 7 सीटर MPV हिला देगी मार्केट, Ertiga और Eeco का पत्ता होगा साफ, देखें फीचर्स और लुक

Web Desk
Citroen New 7 Seater Variant

नई दिल्ली: Citroen New 7 Seater Variant Launched: ऑटो बाजार में अब 7 सीटर कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। दरअसल अब 7 सीटर कार फैमिली के हिसाब से बेस्ट मानी जाती है। इसी को देखते हुए अब वाहन निर्माता कंपनियां 7 सीटर कार लॉन्च कर रही हैं। वहीं कई कंपनियां अपनी 5 सीटर मॉडल को अपग्रेड करके 7 सीटर में लॉन्च कर रही हैं। इस कड़ी में अब Citroen भी एंट्री लेने जा रही है। Citroen अपनी 7 सीटर कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

उठा ले ऑफर का फायदा मात्र ₹1,894 मिल रही 100km रेंज वाली Electric Scooter

Ola S1 और Ather के लिए मुसीबत बनी Kinetic ई-स्कूटर!, यहां देखिए इसकी जबरदस्त खूबियां

इसे भी पढ़ें- धाकड़ रेंज और शानदार फीचर्स के साथ आती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत भी बेहद कम, Revolt RV को देती है टक्कर

पत्नी Aamrapli को छोड़ बंद कमरे में Nirahua ने Subhi Sharma संग मनाया सुहागरात, गाने ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

Khesari Lal Yadav संग Subhi Sharma का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, सरेआम ऐसी हरकत किया की मच गया हड़कंप

पत्नी Aamrapli Dubey संग निरहुआ ने किया बीच सड़क पर जमकर रोमांस, हॉट गाना देख फैंस के दिलों में मची खलबली

वैसे देखा जाए तो मौजूदा समय में 7 सीटर MPV सेगमेंट में मारुति सुजुकी और टोयोटा का दबदबा है। अब इस सेगमेंट में Citroen भी अपना हाथ आजमाएगी। बता दें कि Citroen के भारतीय बाजार में दो प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिसमें C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस आते हैं। जानकारी के अनुसार Citroen की 7 सीटर MPV कंपनी की C3 हैचबैक पर आधारित होगी।

वहीं इसमें C3 हैचबैक जैसा सबकुछ मिलने की उम्मीद है। खबरों के अनुसार, यह 7 सीटर MPV टेस्टिंग फेज में है और इसके प्रोटोटाइप को कुछ खास डिटेल्स के साथ देखा गया है। माना जा रहा है कि Citroen की नई 7 सीटर MPV का मुकबला Maruti Suzuki Ertiga से होगा। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Citroen New 7 Seater Variant Features

टेस्टिंग के दौरान देखने के बाद पता चलता है कि इसमें 17-इंच की जगह 16-इंच के व्हील्स देखे गए। वैसे यह Citroen C3 तुलना में ज्यादा बड़ी होगी, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसमें केबिन स्पेस बड़ा होगा। इस नई 7-सीटर MPV की बॉडी के चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, बड़ा ग्लास एरिया, लंबा रियर ओवरहैंग और ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- Comet vs Tiago EV vs eC3: यहां देखिए टाटा टियागो ईवी, सिट्रोएन eC3 और एमजी कॉमेट में कौन सी है शानदार, जल्दी देखें हर एक डिटेल

इसे C3 हैचबैक से लिए गए स्टेलेंटिस के CMP (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर ही डिजाइन किया जाएगा। यह MPV 4 मीटर से ज्यादा लंबी होगी। वहीं कंपनी इसके आर्किटेक्चर को अपडेट कर सकती है।

Share this Article