नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वीइकल आने वाले दिनों से सड़कों पर आपके धड़ल्ले से दौड़ते हुए नजर आएँगे। भारतीय मार्केट में जिस हिसाब से इलेक्ट्रिकल लॉन्च हो रहा है। इतना तय है मौजूदा पेट्रोल और डीजल गाड़ियों छिटपुट ही दिखाई देंगी। वही ग्राहक भी इन इलेक्ट्रिक वीइकल को खरीदने में जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं। यही वजह है कंपनियां धड़ल्ले से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्कूटर, बाइक, कारें लॉन्च कर रही है। अगर आप इस फेस्टिवल में कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लैन कर रहे हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें।
उठा ले ऑफर का फायदा मात्र ₹1,894 मिल रही 100km रेंज वाली Electric Scooter
Ola S1 और Ather के लिए मुसीबत बनी Kinetic ई-स्कूटर!, यहां देखिए इसकी जबरदस्त खूबियां
ये भी पढ़ें- आ गया लाखों दिलों पर राज करने Nokia C2 2nd Edition, कीमत 6,540 रुपए, देखें जबरदस्त फीचर्स
सावधान! आपके Smartphone पर डाका डालने आया सबसे खतरनाक App, पैसे चुराकर लोगों को बना रहे कंगाल
दरअसल आज हम आपको जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, ये खास ई-बाइक है। मोटोवोल्ट मोबिलिटी की URBN e-Bike एक स्टाइलिश ई-बाइक्स है। सबसे बड़ी खासियत में से एक तो यह एक बार चार्ज होकर 120km की रेंज और स्वेपवल बैटरी का ऑप्सन मिलता है।
URBN e-Bike के पावर और स्पेसिफिकेशंस
कंपनी URBN e-Bike में बीएलडीसी मोटर दी गई है जो कि 35-40 Nm का टॉर्क जनेरट करती है। बैटरी का बात की जाए तो इस ई-बाइक में 16Ah और 20Ah कैपेसिटी वाली Li-ion बैटरी दी गई है।
चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह बैटरी सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होकर 120km की दूरी तय कर सकती है। इस इवी में बैटरी रिमूवेबल है यानी कि उसके आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।
स्पीड की बात की जाए तो यह ई-बाइक 25kmph की स्पीड से दौड़ सकती है। इस बाइक में लॉकिंग के साथ फ्लिप सीट दी गई है। यह ई-बाइक सिर्फ 10 सेकेंड में 25 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस ई-बाइक में फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
URBN e-Bike कीमत
कंपनी ने URBN e-Bike की कीमत खास रखी है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है। वही ग्राहकों को खास फाइनेंस प्लान मिल रहा है, जिससे इस आसान ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।