जनवरी महीने में इन SUVs ने गाड़े झंडे, Tata को लोगों ने किया पसंद वहीं Maruti में दिखी कई खामियां

Saurav Kumar

January Best Seling SUVs: भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कंपनियां इस सेगमेंट में लगातार अपनी नई-नई गाड़ियों को लांच कर रही हैं। ऐसे में अगर आपकी योजना एक नई एसयूवी खरीदने की है। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको जनवरी 2023 की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग एसयूवी के बारे में बताएंगे। आपको बता दें कि कंपनियों ने अपनी एसयूवी की पिछले महीने हुई सेल्स की रिपोर्ट जारी कर दी है। ऐसे में हमारी इस रिपोर्ट को पढ़ कर आपको नई एसयूवी खरीदने में मदद मिलेगी।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें:-सिर्फ 25 हजार में मिल रही बेस्ट बाइक Hero Splendor Plus, पढ़ें खबर और जल्दी उठाएं लाभ

Tata Nexon है बेस्ट सेलिंग एसयूवी

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

Tata Nexon कंपनी के साथ ही देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। कंपनी ने जनवरी 2023 में इसकी कुल 15,567 यूनिट्स को सेल किया है। वहीं पिछले साल जनवरी 2022 की बात करें तो उस साल इस एसयूवी की कुल 13,816 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी ने इस एसयूवी के बिक्री से 13 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 7.80 लाख रुपये रखी है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 14.30 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें:-चूकिए मत पिताजी, Hf Deluxe कुल 15 हजार में आज ही लाएं घर

Hyundai Creta है बेस्ट सेलिंग एसयूवी

इस एसयूवी का नाम कंपनी के साथ ही देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में आता है। कंपनी ने जनवरी 2023 में इसकी कुल 15,037 यूनिट्स को सेल किया है। वहीं पिछले साल जनवरी 2022 की बात करें तो उस साल इस एसयूवी की कुल 9,869 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस एसयूवी की बिक्री में कंपनी ने 52 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 10.64 लाख रुपये रखी है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 18.68 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Brezza भी है बेस्ट सेलिंग एसयूवी

Maruti Brezza भारतीय बाजार में मौजूद कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। कंपनी ने जनवरी 2023 में इसकी कुल 14,359 यूनिट्स को सेल किया है। वहीं पिछले साल जनवरी 2022 की बात करें तो उस साल इस एसयूवी की कुल 9,576 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस एसयूवी की बिक्री में कंपनी ने 50 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 8.19 लाख रुपये रखी है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 14.04 लाख रुपये तक जाती है।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।