Disadvantages Of Sunroof: मार्केट में आजकल लोग सनरूफ के साथ आने वाली कार ही ज्यादा खरीद रहे हैं। जिसे देखते हुए अब कंपनियां अब अपनी बजट सेगमेंट कारों में भी सनरूफ फीचर ऑफर करने लगी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सनरूफ के कुछ नुकसान भी हैं। ऐसे में अगर आप भी एक नई सनरूफ फीचर के साथ आने वाली कार खरीदने जा रहे हैं। तो इस रिपोर्ट को एक बार जरूर पढ़ लें। क्योंकि इस रिपोर्ट में आज हम आपको सनरूफ से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बताएंगे।

सेफ्टी से जुड़ा है सनरूफ

अक्सर देखा गया है कि लोग सनरूफ फीचर का सही से इस्तेमाल नहीं करते। या फिर उन्हें इस फीचर का सही तरीके से इस्तेमाल करना नहीं आता है। लोग ड्राइविंग के दौरान ही चलती कार के सनरूफ से बाहर निकल जाते हैं। जोकि बहुत खतरनाक है।

गर्मी और शोर का प्रभाव

अगर बाहर धूप ज्यादा हो तो सनरूफ के कारण केबिन के अंदर गर्मी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में केबिन को ठंडा करने के लिए एयर कंडीशनर पर ज्यादा दबाव पड़ता है। वहीं बारिश के दैरान सनरूफ से केबिन में ज्यादा आवाज भी आने से कभी-कभी परेशानी हो सकती है।

सनरूफ का रखरखाव

समय-समय पर सनरूफ को रखरखाव की जरूरत भी पड़ती है। क्योंकि अगर इसका ठीक से देख-भाल नहीं किया गया तो इसमें लीकेज आ सकती है और इससे बारिश का पानी कार के अंदर आ सकता है।

माइलेज पर पड़ता है असर

ड्राइविंग करते समय वैसे तो सनरूफ को बंद रखना चाहिए। लेकिन कई लोग सिनरूफ को खोल कर गाड़ी ड्राइव करते हैं। जिससे कि गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है। आपको बता दें कि कार के सनरूफ खुले रहने से उसका एयरोडायनेमिक्स बिगड़ जाता है और इससे इसके माइलेज पर असर पड़ता है।

कीमत भी ज्यादा

नॉर्मल कार की तुलना में सनरूफ फीचर के साथ आने वाली कार की कीमत ज्यादा होती है। ऐसे में कंपनियां अपनी कारों के टॉप वेरिएंट्स में ही सनरूफ फीचर उपलब्ध कराती हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...