पल्सर जैसे किलर लुक में आ गई Bajaj Platina 2023,मिलेगा पहले से ज्यादा माइलेज, जानिए कीमत और फीचर्स

Ajeet Kumar
Bajaj Platina 2023

नई दिल्ली: भारतीय बाजार की बाइक सेगमेंट में 100cc वाले इंजन वाली बाइकों काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में लगभग हर कंपनी की बाइक मौजूद है। जो अपने कम कीमत में खास माइलेज के लिए जाने जाती हैं। जिसमें से बजाज ऑटो की बजाज प्लैटिना बाइक खास है। कंपनी की यह बाइक गांव से लेकर शहरों में काफी पसंद की जाती है। यही वजह है कि कंपनी समय-समय पर इसके नए अवतार को लांच करती रहती है। कंपनी ने हाल ही में नए अवतार बजाज प्लैटिना को लांच कर दिया है। जिसका लुक, डिजाइन और फीचर पल्सर जैसे दिख रहे हैं। ऐसे कई लोग हैं ऐसी गाड़ियों को खरीदने के लिए सोचते रहते हैं, जिससे यहां पर आप के लिए बाइक की डीटेल्स जानना जरुरी होता है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

Bajaj Platina 110 Bike को अब नए अवतार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश आ गई है। जो पहले से ज्यादा दमदार हो गई है। वही लोगों में इस बाइक को लेकर मानना है कि ये बाइक एक 200 सीसी इंजन वाले बाइक के टक्कर देती है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

वही यह Bajaj Platina 200 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। ये बाइक Disc फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक के साथ लेस हैं। बजाज की प्लेटिना 17 इंच के अलॉय फ्रंट और रियर व्हील्स पर चलती है। यानि गांवों के सड़कों पर इसे दौड़ाया जा सकता है।  और आगे की डिज़ाइन में हैलोजन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल मिलता हैं।

Bajaj Platina 2023 इंजन और माइलेज

वही कंपनी ने इसमें इंजन 115।45 cc एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 8.6 ps पावर और 5000 rpm पर 9.81 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक में चार-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है। और 90km प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है कंपना का दावा है कि ये बाइक 90kmpl का माइलेज देती है।

वही Bajaj Platina 2023 में फ्यूल टैंक 11 लीटर की क्षमता का है। बाइक में क्लस्टर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर हैलोजन हेडलैंप यूनिट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच के व्हील, लाइट हैलोजन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स बाइक में चार चांद लगा देते हैं। इस बाइक का मुकाबला हौंडा CD 110 ड्रीम, टीवीएस स्टार सिटी जैसी बाइकों से है।

Bajaj Platina 2023 कीमत

पहले की तरह ये बाइक सस्ती कीमत में आई है, कंपनी ने इसकी कीमत 72,224 रुपये रखी है।

Share this Article