नई दिल्लीः ऑटो बाजार में हर दिन नई बाइक्स लॉन्च हो रही हैं। वाहन निर्माता कंपनियां अपना दबदबा ज़माने के लिए नए और अपडेटेड बाइक्स लॉन्च कर रही हैं। ऐसे ही बजाज कंपनी अपनी Bajaj CT 125X को 125cc इंजन के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे बजट में पेश किया है।

बता दें कि कंपनी अपनी Bajaj CT 125X को 71,345 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है। इसी के साथ यह बाइक भारत में 125cc सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक बन चुकी है। यह बाइक मौजूदा मॉडल CT 110X से लगभग 5,000 रुपये महंगी है। माना जा रहा है कि इसका मुकाबला सीधे होंडा शाइन और हीरो सुपर स्प्लेंडर होगा।

  • Bajaj CT 125X Specification

कंपनी ने CT 125X को 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैकशामिल हैं। इसमें 124.4cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10.9PS और 11Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

कंपनी ने CT 125X में सस्पैंशन सिस्टम के तौर पर आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक ऐब्जार्बर दिया है। ब्रेकिंग के लिए 130 मिमी फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है, जो लोअर वैरिएंट में मिलेगा। वहीं हाई वैरिएंट में 240 मिमी डिस्क अप फ्रंट यूनिट मिलेगा। यह बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील पर 80/100-17 फ्रंट और 100/90-17 रियर ट्यूब लेस टायर के साथ मिलेगी।

वहीं खबर है कि कंपनी ने पुणे की टू-व्हीलर ने एक नई 350cc बाइक की टेस्टिंग शुरू की है जिसे ट्रायम्फ के साथ डेवलप होगा। इस मॉडल के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। इसे 350cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 4 वाल्व और DOHC लेआउट होंगे।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...