नई दिल्लीः कोरोना काल के बाद बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शुमार एमजी हेक्टर गाड़ी ने एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया है। कंपनी ने 50 हजार यूनिट बनाने का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने गुजरात स्थित अपने हलोल उत्पादन प्लांट से एक वीडियो जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। इस उपलब्धि की सबसे बड़ी खासियत ये है कि 50 हजारवीं हेक्टर को पूरी तरह से महिलाओं ने तैयार किया है।
एमजी मोटर इंडिया के अनुसार उसके कुल कर्मचारियों में से एक तिहायी कर्मचारी महिलाएं हैं। कंपनी जल्द ही इस हिस्सेदारी को 50 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। गौरतलब है कि मॉरिस गैरेजेज चाइनीज कंपनी SAIC के स्वामित्व वाली कंपनी है।
एमजी हेक्टर इंडिया ने भारत में SUV हेक्टर का अपडेटेड वर्जन जनवरी-2021 में लॉन्च किया था। भारत में हेक्टर की एंट्री 2019 में हुई थी। शुरूआत में हेक्टर को बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन बाद में किआ सेल्टोस (Kia Motors) के लॉन्च होने से इस कार की बिक्री पर बड़ा प्रभाव पड़ा था। ऐसे में एमजी मोटर्स को उम्मीद है कि नई हेक्टर, भारतीय बाजार में उसके पैर मजबूत करने में मदद करेगी।
- जानिए गाड़ी की कीमत
एमजी मोटर्स ने हेक्टर- 2021 के चार ट्रिम लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 12.89 लाख रुपए (एक्सशोरूम) से शुरू होकर 18.42 लाख रुपए (एक्सशोरूम) तक जाती है। वहीं, हेक्टर-2021 के सीवीटी वेरिएंट के लिए 16.51 लाख रुपए (एक्सशोरूम) कीमत तय की गई है।
इस मौके पर एमजी मोटर्स ने 6-सीटर हेक्टर प्लस का भी नया सीवीटी वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है। हेक्टर प्लस सीवीटी वेरिएंट के दोनों ट्रिम्स की कीमत 17.21 लाख रुपए से लेकर 18.89 लाख रुपए (एक्सशोरूम) तक जाती है।भारत में एंट्री के बाद एमजी मोटर्स ने कई उत्पाद बाजार में उतारे हैं। इनमें ZS EV, Gloster, और Hector Plus शामिल हैं। लेकिन इनमे से अभी तक हेक्टर को ही बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके पीछे इस कार में इंटरनेट कनेक्टेड फीचर की बड़ी भूमिका रही है।