नई दिल्लीः बजाज बड़ी बाइक निर्माता कंपनियों में से एक मानी जाती है, जो आए दिन ग्राहकों के लिए नई-नई बाइक ऑफर्स के साथ लॉन्च करती रहती है। अगर आप बाइक खरदीने का मन बना रहे हैं तो बजाज की 4 ऐसी बाइक हैं, जो सबसे सस्ती हैं। इनमें बजाज CT100, बजाज CT110, बजाज Platina 100 और बजाज Platina 110 H-Gear शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स की कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर…
– बजाज CT100
बजाज CT100 में बीएस6 कम्पलायंट 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसमें लगा इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CT100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके सभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं। इसकी कीमत कीमत 47,654 रुपये है।
– बजाज CT110
बजाज CT110 में बीएस6 कम्पलायंट 115.45 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसमें लगा इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CT100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 54,138 रुपये है।
– बजाज Platina 100
बजाज Platina 100 में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। Platina 110 H-Gear का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,859 रुपये है।
– बजाज Platina 110
बजाज Platina 110 H-Gear में 115 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का टॉर्क पैदा करता है। Platina 110 H-Gear का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,301 रुपये है।