अगर इस रत्न को कर लिया है अंगूठी में धारण, दूसरी रत्न में भूलकर भी ना पहनें ये

By

Shivam Jha

कई बार ऐसा होता है कि अपने भाग्य को बदलने के लिए ग्रहों के दुष प्रभावों से बचने के लिए हांथों में अलग-अलग प्रकार के रत्नों वाली अंगूठियां पहनते हैं।

 

 

ज्योतिष इस बारे में बात करतें हुए कहते हैं कि अगर सही रत्न का चुनाव किया जाए और उसे अंगूठी में धारण किया जाए तो आपकी किस्मत बदल सकती है।

 

 

लेकिन कुछ रत्न ऐसे भी होते हैं। जिन्हें यदि एक साथ धारण किया जाए तो इसका बुरा परिणाम भी निकल सकता है। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि हर रत्न को ज्योतिष के सलाह के साथ ही धारण किया जाता है।

 

यदि आप अपने जीवन में चल रही परेशानियों से पीछा छुड़ानें के लिए गलत रत्न पहन लेते हैं, या दो विपरीत स्वाभाव के रत्नों को धारण करते हैं तो परिणाम बुरे हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं, कि कौन से रत्नों को एक साथ पहनने से जीवन में विपरीत प्रभाव पड़ता है।

 

पन्ना के साथ धारण ना करें ये रत्न

 

अगर आप पन्ना धारण करते हैं तो उसके साथ आपको कुछ रत्नों को धारण नहीं करना चाहिए। ये रत्न है पुखराज, मूंगा और मोती नहीं पहनना चाहिए ज्योतिष अनुसार पन्ना को बुध ग्रह का रत्न माना जाता है। मान्यता है कि इसको पहनने से बुध से जुड़े अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं।

 

डिस्क्लेमर: ऊपर लिखी गईं तमाम बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। हम इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।

 

 

 

Shivam Jha के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Join