Reward Points vs Cash Back. आज के समय में नौकरी पेशा लोगों के बीच में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बड़ गया है, हर बैंक और कई कंपनियां अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रही है। जिससे लोगों को पैसों की जरुरत पूरी हो जाती है और समय पर अपने बिल का पेमेंट करते है। हालांकि क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कई फायदे होते है, जिसमें रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक लाभ कहीं पेमेंट करने पर हासिल होते है। कई यूजर्स को पता नहीं होता है कि रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक में किसमें ज्यादा फायदा मिलता है, चलिए यहां पर जानते है।

इस समय मार्केट में  ट्रैवल कार्ड, शॉपिंग कार्ड, फ्यूल कार्ड, लाइफस्टाइल कार्ड से लेकर कई कार्ड मिल जाते है। जिसमें इन बैंक और कंपनियों के द्धारा हर कार्ड फायदों के बारे में बताया जाता है,जिसमें रिवॉर्ड प्वाइंट्स और कैशबैक भी मिलता है। काफी लोग इसके वजह से ही क्रेडिट कार्ड आवेदन करते हैं।

ये भी पढ़ें-SIP : 30 की उम्र में कर दिया म्युचुअल फंड्स में निवेश, तो सुख चैन के साथ कटेगा बुढ़ापा!

क्या है क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स और कैश बैक?

जब कोई क्रेडिट कार्ड धारक कुछ खरीदते हैं, तो उस पर आप रिवॉर्ड प्वाइंट्स दिए जाते है। अगर किसी ने 1000 की खरीदारी की जिस पर कंपनी या बैंक ने 10 प्वाइंट्स दिए है। मिले हुए इन प्वाइंट्स को आप रेल टिकट, होटल बुकिंग, गिफ्ट वाउचर, मोबाइल बिल जैसी चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या है क्रेडिट कार्ड कैश बैक?

अगर कोई क्रेडिट कार्ड से कुछ चीजों की शॉपिंग करता है,जो कंपनी या बैंक आप को कैशबैक देती है,  अगर आप का 5% कैशबैक ऑफर मिल रहा है, तो 1000 की शॉपिंग की, तो 50 सीधे आप को मिल जाएगें।

रिवॉर्ड पॉइंट vs कैशबैक में मिल रहा ज्यादा फायदा

  • कैशबैक आप को रुपए के रुप में सीधा और बिना झंझट खाते में मिल जाता है। हालांकि रिवॉर्ड प्वाइंट्स के साथ आपको कैटलॉग, एक्सपायरी जैसे नियम लागू होते है।
  • कैशबैक किसी चीज की शॉपिंग करने पर में पैसे तुरंत मिलते हैं, जो बैंक खाते में जमा हो जाते है। चो वही रिवॉर्ड प्वाइंट्स जब हासिल होते हैं, जब कोई महंगी चीजें खरीदता है, जैसे बिजनेस क्लास फ्लाइट, तो आपको ज्यादा वैल्यू मिलती है। लेकिन

ये भी पढ़ें-बारिश में बढ़ गया है हेयर फॉल तो मत हो परेशान, अपनाएं ये अचूक तरीके!

  • कैशबैक रकम को प्रयोग करना आसान आसान है, क्योंकि यह सीधे अकाउंट में पैसा आता है। हालांकि रिवॉर्ड प्वाइंट्स के मामले में तय की गई वेबसाइट, कूपन कोड और लिमिट लागू होती है, जिससे कुछ खरीदने पर भी रिवॉर्ड प्वाइंट्स से पेमेंट में कमी की जाती है।

हालांकि आप को अपने जरुरत के अनुसार यहां पर क्रेडिट कार्ड को लेना होगा, जिसमें यदि साल में ज्यादा ट्रैवल करते हैं, महंगे शौक के कारण काफी खर्च करते हैं, तो रिवॉर्ड प्वाइंट्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि आप को महीने के बिजली बिल, पानी बिल, ग्रोसरी, और शॉपिंग करते है,तो कैशबैक वाला कार्ड लाभदायक साबित होगा।