Mahindra Bolero Finance Plan 2025.लोगों की बिजनेस और नौकरी से आय बढ़ने लगती है। तो कर खरीदने का सपना पूरा करते हैं। अगर आप भी हाल फिलहाल कोई जबरदस्त कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। जो कम कीमत में बड़ी एसयूवी जैसी फीलिंग दे। तो आपके लिए महिंद्रा बोलेरो एक जबरदस्त ऑप्शन है। महिंद्रा खासतौर पर भारतीय ग्राहकों को जबरदस्त गाडियां लॉन्च कर रही है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं।

महिंद्रा बोलेरो गांव से लेकर शहरों में काफी पसंद की जाती है। अब कंपनी इस 7 सीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी पर खास फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। जिसका फायदा उठाया जा सकता है। इसे खरीकर कमाई कर रहे है, क्योंकि शादियों के सीजन में बुकिंग होने लगती है, जिससे कमाई से अपना जरिया बना सकते है।
ये भी पढ़ें-सिर्फ ₹400 डेली खर्च में मिल जाएगी Tata Punch, देखें आकर्षक फाइनेंस प्लान
Mahindra Bolero कीमत
मार्केट में महिंद्रा बोलेरो की एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि आप को यह कीमत पूरी नहीं चुकानी है, जिससे कम बजट में काम चल जाएगा, आप फाइनेंस प्लान में हर महीने के ईएमआई के जरिए पैसे भर सकते हैं।
Mahindra Bolero पर फाइनेंस प्लान
महिंद्रा बोलेरो तीन वेरिएंट्स में मिल रही है, हालांकि इसका B4 डीजल वेरिएंट को खरीदते हैं तो ऑन-रोड कीमत 11.26 लाख रुपये (दिल्ली) होगी। यहां पर कार को खरीदने पर 1.13 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको बैंक से 10.13 लाख रुपये का लोन मिलेगा। जिसमें अगर बैंक 9 फीसदी की ब्याज लगाता है। यह लोन 4 साल के लिए लेते हैं। तो आपको हर महीने 25,206 रुपये ईएमआई के रुप मे बैंक में जमा करने होंगे।

यहां पर मान लेते है कि 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज बैंक के द्धारा चार्ज किया जाता है, तो महीने करीब 21 हजार रुपये ईएमआई देनी होगी। जिससे 6 साल के लिए कार लोन में बैंक में हर महीने 9 फीसदी की ब्याज से 18,258 रुपये की किस्त जमा भरनी होगी। यहां पर आप को ज्यादा समय में कार लोन करने पर पैसों को बोझ बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें-निवेशक हो गए मालामाल! इस फंड ने दिया सिर्फ दो साल में 25.97% का रिटर्न, जानिए स्कीम
महिंद्रा बोलेरो का इंजन और माइलेज
कंपनी ने बोलेरो में 1.5-लीटर का एमहॉक75 डीज़ल इंजन दिया है, जो75bhp का पावर और 210Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रैंस्मिशन को जोड़ा गया है। माइलेज के मामले में यह कार अच्छी है, जिससे आप को खरीदकर परेशानी नहीं होने वाली है। कंपनी ने बोलेरो में हर जरुरी फीचर्स दिए है।










