5th Test Match: इंडियन टीम और इंग्लैंड के बीच ओवल में 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंडियन टीम ने पहले मैच में 224 रन बनाए और उन्होंने पहले बल्लेबाजी की। इसके बाद इग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने बैटिंग शुरू की। इसमें ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने एक ऐसा शॉट मारा, जिसके बारे में टेस्ट क्रिकेट में किसी ने नहीं सोचा होगा। डकेट ने चौथे ओवर की अंतिम गेंद में उल्टे खड़े होकर एक अजीब सा रिवर्स रैम्प शॉट मारा, जो कि छक्का था। डकेट का गजब का शॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- PF Slip Secrets: Employer PF Share Goes to Pension Scheme Too, Full Details Inside
आकाशदीप ने लिया डकेट का विकेट

इस टेस्ट मैच में बेन डकेट और जैक क्रॉली टी20 जैसे पारी खेल रहे थे। इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 7 ओवर में ही 50 रन बना दिए। इसके बाद जब आकाशदीप ने 13वें ओवर में गेंदबाजी की तो डकेट को आउट कर दिया। जब आकाश दीप ने उन्हें आउट किया तो आकाशदीप उनके गले में हाथ डालकर बात करते हुए दिखे।
इसे भी पढ़ें- These 5 High-Interest FD Schemes Offer Over 8% Returns – Know Details, How to Apply and More
भारत की टीम 224 रन के स्कोर पर आउट हो गई

भारतीय टीम ने अपनी पारी में सिर्फ 224 रन ही बना पाई। भारत में पहले दिन में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाएं। वहीं दूसरे दिन मैच शुरू हुआ तो आधे घंटे के बाद ही इंडिया टीम के सिर्फ 20 रन में ही 4 विकेट गिर गए। पहली पारी में करुण नायर ने सबसे ज्यादा रन बनाएं। इंडिया की इस पारी नायर बल्ले से 57 रन बनाए, जो कि भारत की टीम से एक ही शतक है।










