अगर आप मिड-साइज SUV मार्केट में कुछ नया और स्टाइलिश खोज रहे हैं, तो Volkswagen की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी है। Volkswagen Taigun का अपग्रेडेड वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में धमाल मचाने वाला है। हाल ही में इसके टेस्ट मॉडल को सड़कों पर देखा गया, जिससे पता चलता है कि यह नया फेसलिफ्ट वर्जन Hyundai Creta और Kia Seltos को सीधी टक्कर देगा। तो इसके खास बातें जानते है।
Read More – Kinetic DX vs Bajaj Chetak vs TVS iQube: भारत के टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से कौन है बेस्ट
डिजाइन
इसके डिज़ाइन की बात करे तो जिस टेस्ट मॉडल को देखा गया, वह पूरी तरह कैमोफ्लाज्ड था, लेकिन कुछ डिजाइन बदलाव नजर आए। इसमें सबसे बड़े बदलाव फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप्स और रियर बंपर में देखने को मिलेंगे। साथ ही LED टेल लैंप्स भी नए डिजाइन के साथ आ सकते हैं। हालांकि, बॉडी शीट मेटल में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जिससे Taigun की पहचान वैसी ही बनी रहेगी।

इंटीरियर की बात करें, तो इसमें नए कलर ऑप्शन्स, अपडेटेड अपहोल्स्ट्री और कुछ प्रीमियम फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। कंपनी इस बार एडवांस्ड सेफ्टी और कनेक्टिविटी फीचर्स पर खास ध्यान दे रही है, जिससे यह Creta और Seltos से बेहतर साबित हो सके।
फीचर्स
- ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) – हाईवे ड्राइविंग को और सेफ बनाने के लिए
- 360-डिग्री कैमरा – पार्किंग और टाइट स्पेस में आसानी के लिए
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर – मॉडर्न लुक और बेहतर इंफोटेनमेंट
- वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले – बिना केबल के कनेक्टिविटी का मजा लेजेए।
परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की बात Taigun फेसलिफ्ट में इंजन ऑप्शन्स वही रहेंगे जो करंट मॉडल में मिलते हैं।
- 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल – 115 HP पावर और 178 Nm टॉर्क
- 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल – 150 HP पावर और 250 Nm टॉर्क
वही आपको बता दें की दोनों इंजन्स के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक (DSG) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इंजन ट्यूनिंग में मामूली बदलाव कर सकती है, जिससे परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर हो सके।
Read More – Gold Price Today – Check 22K & 24K Gold Latest Rate Per Tola in 9 Cities

कीमत
Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट की कीमत ₹12-18 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है। यह सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Skoda Kushaq से टक्कर करेगी। अगर कंपनी इसे एग्रेसिव प्राइसिंग और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च करती है तो यह SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है।










