भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक नया तूफ़ान आने वाला है! आपको बता दें की Volvo अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV EX30 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो इसके जल्द ही लॉन्च होने की संभावना को और मजबूत करता है। तो आइए जानते हैं इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ।
Read More – New UPI Restrictions: Balance Check & Autopay Features to Be Limited
डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान देखी गई Volvo EX30 पूरी तरह से कैमोफ्लाज में थी, लेकिन इसकी प्रोफाइल से साफ पता चलता है कि यह ग्लोबल मॉडल जैसी ही दिखेगी। वोल्वो के सिग्नेचर थोर की हेडलाइट्स और डिस्टिंक्टिव टेललाइट्स इसकी पहचान को और निखारेंगे। इस EX30 को कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में पोजिशन किया जाएगा, जो फ़िलहाल भारत में उपलब्ध EX40 और EC40 मॉडल्स से छोटा होगा।

फीचर्स
- 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट
- डिजिटल की और वायरलेस चार्जिंग
- हार्मन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम
- 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग असिस्ट
- एयर प्यूरिफायर और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

पावरट्रेन और बैटरी
इसके बैटरी की बात करे तो Volvo EX30 में 69 kWh की बैटरी पैक दी जाएगी जो WLTP साइकिल पर 407 किमी की रेंज देने का काम करेगी। इसके अलावा 315 kW (428 PS) की पावर जनरेट करेगी। यह 0-100 किमी/घंटा का स्प्रिंट सिर्फ 3.6 सेकंड में पूरा करेगी।
Read More – Top 5 Bharat NCAP Rated Cars in 2025 : Maximum Safety for You and Your Family
लॉन्च और कीमत
अब बात करे इसके लॉन्च की तो Volvo EX30 को भारत में 2025 के फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है। वही कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत ₹45-50 लाख के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला Mercedes-Benz EQA, BMW iX1 और Audi Q4 e-tron से होगा।










