नई दिल्लीः प्रशिक्षण के दौरान लड़ाकू विमान (fighter jet plane) ने मौत की उड़ान भरी और क्रैश हो गया. इस लड़ाकू विमान हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई, जिसके बाद हड़कप मंच गया. आईएएफ ने भी लड़ाकू विमान दुर्घटना की पुष्टि कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिसबल और एक अन्य दल भी मौके पर पहुंच गया. जहां विमान का मलबा हटाने का काम किया गया.
विमान किस वजह से क्रैश हुआ, इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान के चुरू में यह बड़ा विमान हादसा हुआ, जहां अफरा-तफरी का माहौल है. भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान था.
Read More: Rumors: In which month will the new Rajdoot bike be launched? Know mileage and price
IAF ने की दी दुर्घटना की जानकारी
भारतीय वायुसेना की ओर से भी फाइटर जेट प्लेन हादसे की पूरी जानकारी साझा की है. IAF के मुताबिक यह हादसा रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ, जब चुरू के पास सेना का जगुआर एअरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आईएएफ के अनुसार, हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है. हादसे पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.
एक खेत में क्रैश हुआ विमान
वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट कएक महत्वपूर्ण युद्धक विमान माना जाता है. जो दुश्मन को पानी पिलाने की क्षमता रखता है. सूरतगढ़ वायुसेना बेस से नियमित उड़ान पर था. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह विमान चुरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भानुदा गांव के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में अचानक असंतुलित हो गया. तेजी से नीचे गिरने से पहले आग का गोला बन गया.
जगुआर पहले भी हो चुका दुर्घटनाग्रस्त
लड़ाकू विमान हादसे भी लगातार हो रहे हैं, जो वायु सेना के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. इस साल का यह तीसरा जगुआर फाइटर जेट हादसा है. इससे पहले अप्रैल 2025 को गुजरात के जामनगर के पास सुवर्डा गांव में एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया था. इसमें भी दो पायलटों की जान चली गई थी. जबकि दूसरा सुरक्षित इजेक्ट कर पाया था. यह हादसा रात के समय प्रशिक्षण के दौरान हुआ था. मार्च 2025: हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के बाद एक जगुआर विमान हादस हुआ था, जिसमें पायलट सुरक्षित इजेक्ट करने में कामयाब हुआ था.

