नई दिल्लीः भारतीय मार्केट में फरवरी 2025 को लॉन्च हुई BYD Sealion 7 ने क्रैश टेस्टिंग में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ग्राहकों का दिल जीत लिया है. यह गाड़ी काफी सुरक्षित व यात्रा के हिसाब से मजबूत मानी जा रही है. BYD Sealion 7 ने अंतर्राष्ट्रीय सेफ्टी टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए EURO NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल हुई है. यह उपलब्धि इसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV कैटेगरी में सेफ्टी के नए स्टैंडर्ड पर पहुंचाने का काम करती है.
इसके साथ ही यूरो NCAP यूरो का सबसे भरोसेमंद क्रैश टेस्ट प्लेटफॉर्म माना जाता है. यहां गाड़ियों की सेफ्टी व खासियत को बहुत ही बारीकियों से देखने का काम किया जाता है. अब इस टेस्ट में Sealion 7 ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर सबका दिल जीतने का काम किया है. गाड़ी से संबंधित जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
Read More: Maruti suzuki Ertiga : Maruti की 7 सीटर यह MPV जल्द ही होने वाली है लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स
Read More: Bhojpuri Song: Kajal Raghwani & Khesari Lal Yadav Bold Romance-‘Godi Ke Maza Palang Pe Na Mile…
गाड़ी की सेफ्टी पर किया जा सकता भरोसा
5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली BYD Sealion 7 गाड़ी ने ग्राहकों का दिल जीत लिया. इसके साथ ही एडल्ट सेफ्टी की बात करें तो इसमें फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में गाड़ी का ढांचा स्थिर और मजबूत दिखाई दिया है. ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के घुटनों और जांघों के पास में शानदार सुरक्षा देखने को मिली है. इसके साथ ही साइड बैरियर और पोल इम्पैक्ट टेस्ट में SUV ने मैक्सिमम प्वाइंट्स भी प्राप्त किए हैं. व्हिपलैश प्रोटेक्शन से टक्कर पर गर्दन की चोट से बचाव भी अच्छी रेटिंग हासिल हुई है.
इसमें मिले टॉप मार्क्स
BYD Sealion 7 गाड़ी बच्चों की सेफ्टी के लिए भी काफी खास है. इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए इस SUV को 93 फीसदी स्कोर मिले. 6 और 10 वर्ष के डमी बच्चों पर क्रैश टेस्ट में शानदार सुरक्षा भी दी गई है. इसमें ISOFIX माउंट्स और चाइल्ड प्रेसेंस और डेटेक्शन फीचर भी शामिल किया गया है.
इससे बच्चा अगर गाड़ी में बैठा है तो अलर्ट रहता है. इसके अलावा पैदल राहगीरों और साइक्लिस्टस के लिए भी शानदार सुरक्षा प्रदान की गई है. इसमें AEB सिस्टम शामिल किया गया है. इसमें विंडशील्ड पिलर्स केपास हेड सुरक्षा थोड़ी कमजोर पाई गई है.
यह फीचर्स भी काफी खास
BYD Sealion 7 में मिलने वाले फीचर्स काफी महत्वपूर्ण हैं. इसमें AEB सिस्टम दिया जाता है. इसके अलावा लेन कीप असिस्ट और इमरजेंसी लेन कीपिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं. इसके अलावा स्पीड लिमिट रिकॉगनाइजेशन और एंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट फीचर भी देखने को मिलते हैं. BYD Sealion 7 की भारत में कीमत की बात करें तो 48.9 लाख रुपये एक्स-शोरूम निर्धारित की गई है. यह गाड़ी बाकी कंपनियों को भी कड़ी टक्कर दे सकती है.
Read More: This document is necessary for free bus traveling. The government gave an update.
Read More: Mini Portable AC Now at Just Rs 699 With Huge 63 Percent Discount










