नई दिल्लीः देश की बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार Hero Motocorp की तरफ से सबसे फेमस Splendor Plus का नया 2025 वर्जन मार्केट में पेश कर दिल जीत लिया है. नया मॉडल मानकों के साथ विकसित होने व कई डिजाइन और फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं. इसका लुक एकदम से सबका दिल जीतने का काम करता नजर आएगा.
इस बाइक में काफी कुछ नया होगा, जिसे ग्राहकों का बढ़िया रिस्पॉन्स भी मिल सकता है. इंजन अब वही 97.2cc का है. यह 7.91bhp की पावर देने में सक्षम होगा. इस मार्केट में ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. कीमत भी बजट में रखी गई है. अगर Hero Motocorp Splendor Plus की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को नीचे समझ सकते हैं.
Read More: Monsoon Alert: दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी से थमी रफ्तार, अब इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Hero Motocorp Splendor Plus के फीचर्स
दमदार बाइक में काफी आकर्षक फीचर्स जोड़ने का काम किया गया है. बाइक में 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सफल है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलता है. परफॉर्मेंस में कोई ताल्लुक नहीं किया गया है. हालांकि, इसके डिजाइन में मामूली बदलाव जरूर किए गए हैं. बाइक में नए बॉली पैनल्स, नए ग्राफिक्स, रियर ग्रैब रेल्स का नया डिजाइन, पीछे सामान रखने के लिए नया लगेज रैक भी शामिल किया गया है.
इसके साथ ही यह परिवर्तन वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग किए गए हैं. बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैम्प्स और डीआरएलएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है.सबसे खास बात कि बाइक की डिटेल्स मोबाइल से भी आपको मिलती रहेंगी. कुछ वेरिएंट्स में फ्रंट डिस्क ब्रेक शामिल किया गया है. Splendor Plus एक्सटेक ड्रम ब्रेक की कीमत 82751 रुपये तक निर्धारित की गई है. Hero Motocorp Splendor Plus एक्सटेक डिस्क ब्रेक का प्राइस 86051 रुपये तक तय किया गया है.
मार्केट में जल्द लॉन्च होगी इलेक्ट्रि बाइक
जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही भारत में Hero Motocorp Splendor Plus Electric लॉन्च कर सकती है. कंपनी की तरफ से इसकी तैयारी चल रही है. यह बाइक देश की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक बाइक होगी. हीरो का लक्ष्य है कि इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री को हर साल 2 लाख यूनिट तैयार की जाएं. कंपनी भी जानती है कि मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक को अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा.
Read More: POCO X7 Pro vs iQOO Neo 10R: Which Phone Packs the Real Performance Punch?
Read More: RCB vs DC Playing 11: Delhi Set to Shock Bangalore at Home, Big Change Expected for 4th Win










