Mahindra XUV 3XO को जमकर पसंद कर रहे लोग, जानें क्या है खास

Mahindra XUV 3XO: दोस्तों महिंद्रा की सब फोर मीटर SUV की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसकी वेटिंग पीरियड को बढ़ा दिया गया है, क्योंकि लगभग लगभग कारों पर वेटिंग चल रहा है तो मार्च 2025 में अभी XUV 3X0 के mx1 वेरिएंट पर 52 सप्ताह यानी एक साल का वेटिंग पीरियड चल रहा है. ऐसे में अगर आप इसके किसी भी वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि इसके सभी वेरिएंट पर वेटिंग पीरियड चालू है.

- Advertisement -

इन वेरिएंट पर 10 साल का वेटिंग पीरियड

बता दें कि, अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट के अनुसार XUV 3XO के MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro पर 10 सप्ताह यानी 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है ये पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर लागू है.

Mahindra XUV 3XO के बारे में

* इस कार को आप 7.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 15.57 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.

- Advertisement -

* इसमें 6 एयरबैग 16 कलर ऑप्शन 364 लीटर का बूट स्पेस और 25 वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है.

* इसमें बैठने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं.

- Advertisement -

* इस कार को 18.89 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से लेकर 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया गया है.

- Advertisement -

For you

Tata Tiago 2025 NRG लॉन्च, कीमत भी 7.2 लाख रुपए तक

Tata Tiago NRG 2025: टाटा मोटर्स ने अपने बेस्ट...

26.32kmpl माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ Maruti Xl6 का CNG वेरिएंट, देखें कीमत

Maruti Xl6 CNG: मारुति Xl6 के सीएनजी वेरिएंट को...

Hyundai Creta 2025 में क्या है खास और कितनी है कीमत

Hyundai Creta 2025: हुंडई मोटर्स की ओर से पिछले...

Topics

Related Articles

Popular Topics