Har Ghar Lakhpati Yojna: ये योजना बना सकती है लखपति..! जानें क्या है इस स्कीम की खासियत

Har Ghar Lakhpati Yojna: हमारे देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक योजना शुरू की गई है। बैंक की ओर से शुरू की गई इस योजना का नाम है हर घर लखपति योजना। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बचतकर्ताओं के लिए एक खास योजना ‘हर घर लखपति योजना 2025’ शुरू की है। इस योजना के जरिए आप हर महीने सिर्फ ₹591 बचाकर 10 साल में ₹1 लाख या उससे ज्यादा का फंड पा सकते हैं। यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो छोटे निवेश के जरिए बड़ा फायदा पाना चाहते हैं।

- Advertisement -

क्या है हर घर लखपति योजना

ऐसे में अगर आप भी छोटे निवेश से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो SBI की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। ‘हर घर लखपति योजना’ SBI की एक आवर्ती जमा (RD) योजना है, जो छोटे निवेशकों को नियमित बचत के जरिए बड़ा फंड जमा करने का मौका देती है। इस योजना में आप हर महीने एक निश्चित राशि जमा करते हैं और तय अवधि के बाद आपको जमा राशि पर ब्याज के साथ एकमुश्त राशि मिलती है।

कैसे पा सकते हैं एक लाख का फंड

  • आम लोगों के लिए: 6.50% ब्याज दर पर हर महीने ₹593 जमा करने होंगे।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 7.00% ब्याज दर पर हर महीने ₹576 जमा करने होंगे।

खाता तय अवधि से पहले बंद करने पर क्या होगा

अगर आप समय से पहले बंद करते हैं यानी तय समय से पहले अपना आरडी खाता बंद करते हैं तो आपको इसके लिए कुछ जुर्माना देना होगा। अगर आपने 5 लाख तक का निवेश किया है तो आपको 0.50% जुर्माना देना होगा, वहीं अगर आपने 5 लाख से ज्यादा का निवेश किया है तो आपको एक प्रतिशत जुर्माना देना होगा।

कौन उठा सकता है हर घर लखपति योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ हर भारतीय नागरिक उठा सकता है।
  • योजना के तहत आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं।
  • माता-पिता भी अपने 10 साल या उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए आरडी अकाउंट खोल सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

  1. SBI की हर घर लखपति योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाना होगा।
  2. अब आपको बैंक अधिकारी से ‘हर घर लखपति योजना’ के तहत आरडी खाता खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेनी होगी।
  3. अब सभी जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, पते का प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करवाना होगा।
  4. अब आपको अपनी सुविधा और लक्ष्य के अनुसार मासिक जमा राशि का चयन करना होगा।
  5. आपको ध्यान रखना चाहिए कि तय मासिक राशि समय पर जमा करें ताकि मैच्योरिटी पर आपको जमा राशि मिल सके।
- Advertisement -
Surya Prakaash
My Name is Surya Prakash. I am from Haryana, and I have 2 years experience in this field. I work at timesbull.com

For you

Vidhva Pension Yojna: विधवा महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी..! अब हर महीने सरकार देगी इतने रुपए

Vidhva Pension Yojna: यह केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा...

Disability Pension Scheme: सरकार का बड़ा ऐलान..! दिव्यांगो को हर महीने देगी 3,000 रुपए, ऐसे करना होगा आवेदन

Disability Pension Scheme: दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने और समाज...

Topics

Easily register your name in SBI’s YONO app, know update

New Delhi: State Bank of India (SBI) is known...

Diwali 2025 gift from SBI, huge decision on home loan EMI

State Bank of India has provided huge relief to...

SBI UPI service will not be available, official announcement from the bank

Important update for State Bank of India (SBI) customers....

SBI PO Prelims Result 2025 – Direct Link to Download Score on sbi.co.in

SBI PO Prelims Result Date 2025: The result of the...

State Bank of India PO Bharti 2025: Last Chance to Apply Today

SBI PO Bharti 2025: Lakhs of candidates in the...

SBI Amrit Vrishti FD Rate Cut: New Interest Rates and Penalty Details

SBI Amrit Vrishti FD: State Bank of India, one...

Related Articles

Popular Topics