Mahindra Thar Roxx: देशभर में तेजी से ऑफ-रोडिंग एसयूवी का क्रेज बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की ओर से अपनी महिंद्रा थार को पहले मार्केट में लॉन्च किया गया था. उसके बाद उसके अपडेट वर्जन महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) को नए लुक, डिजाइन और धांसू सेफ्टी फीचर्स वाली एसयूवी के रूप में लोगों के बीच उतारा गया है.

जिसे लोगों द्वारा खूब जमकर पसंद किया जा रहा है. लेकिन कंपनी के लिए एक अच्छी खबर है कि 2025 पहली तिमाही में भी लोगों के बीच अधिक पॉपुलर रहने वाली एसयूवी महिंद्रा थार रॉक्स ही रही.

अब कितने लोगों ने खरीदा थार और थार रॉक्स?

बताते चलें कि, 2020 में लॉन्च होने के बाद से अब तक भारत में ही केवल 2 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है. जबकि थार रॉक्स की बिक्री 2024 के अंत तक लगभग 7,650 से अधिक यूनिट्स की बिक्री का अनुमान दिया गया है. कमला की बात तो ये है रॉक्स के लॉन्च होने के पहले घंटे में ही लगभग 1.8 लाख की प्री बुकिंग कर ली थी.

सबसे पॉपुलर एसयूवी बनी थार रॉक्स

दरअसल, कार और बाइक की वेबसाइट के अनुसार हाल में हुए कार और बाइक 2025 अवॉर्ड में Mahindra Thar Roxx का परचम लहरा और लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली एसयूवी बनकर व्यूअर्स चॉइस कार ऑफ़ द ईयर 2025 का किताब अपने नाम कर लिया है.