Bihar Weather Today: बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की उम्मीद की जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के सभी जिलों में दोपहर को वातावरण काफी गर्म रहेगा। साथ ही ये स्थिति आगे भी बनी रहेगी। होली के बाद प्रदेश में गर्मी काफी पड़ने लगेगी। इस बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरुरत है।

10 मार्च को बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावनाएं
बिहार के कुछ जिलों में 10 मार्च को बारिश होने का पूर्वानुमान पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया है। आइएमडी के अनुसार 48 घंटे के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को खगड़िया का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री, पटना 30.6, गया 31.6, भागलपुर 30.3, पूर्णिया 39.3, बाल्मिकीनगर 29.4, मुजफ्फरपुर 28.8, छपरा 29.7, दरभंगा 30, सुपौल 20.1, फारबिसगंज 30.2, डेहरी 31.4 , शेखपुरा 31.6, औरंगाबाद 32.4 डिग्री दर्ज किया गया है।
अभिभावक रखें अपने बच्चों का ख्याल
बिहार के कई जिलों के सदर अस्पताल में पीड़ित बच्चे आ रहे हैं जो बदलते मौसम के शिकार है। उन्हें तेज बुखार, सर्दी– जुखाम की शिकायत है। दरअसल, बच्चों को खेल-खेल में ठंड और गर्मी का प्रभाव शरीर पर अधिक पड़ता है, जिससे बच्चों के बीमार पड़ने की संभावना इस मौसम में अधिक रहती है। इस मौसम में सावधानी बरतकर अभिभावक बच्चों को बीमारी से बचाव कर सकते हैं।
इस मौसम में क्या करें अभिभावक ?
अपने बच्चों को ज्यादा देर धूप में रहने से रोकें।
– धूप से तुरंत आकर बच्चों को पानी पीने से रोकें ।
– बच्चों को हमेशा गर्म व ताजा खाना ही खिलाएं।
– बच्चों को मौसमी फल और जूस का सेवन अधिक कराएं।
– बच्चों के नाक से पानी निकलने व खांसी होने पर तुरंत सरकारी या निजी अस्पताल में डॉक्टर से दिखाएं।
