50 रुपये के शेयर ने भरी उड़ान, एक ही दिन में पहुंचा 100 रुपये के पार, 99 फीसदी होगा लाभ

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Share Market News: एक स्मॉल कंपनी ग्रीनहाइटेक वेंचर्स ने शेयर मार्केट में कमाल की शुरुआत की है। ग्रीनहाइटेक वेंटर्स के शेयर 90 फीसदी के लाभ के साथ में 95 रुपये पर मार्केट में लिस्टेड हैं। IPO में ग्रीनहाइटेक वेंचर्स (Greenhitech Ventures) के शेयर लोगों को 50 रुपये में मिले हैं।

कंपनी का IPO 12 अप्रैल 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन था। और ये 16 अप्रैल तक ओपन रहा है। ग्रीनहाइटेक वेंचर्स के पब्लिक इश्यू का कुल साइज 6.30 करोड़ रुपये का था।

लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

शानदार लिस्टिंग के ठीक बाद ही ग्रीनहाइटेक वेंचर्स के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ में 99.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानि कि 50 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयरों में पहले ही दिन 99.50 फीसदी का लाभ निवेशकों को मिला है।

ग्रीहाइटेक वेंचर्स के शेयरों ने लिस्टिंग वाले दिन ही पैसा डबल कर दिया है। कंपनी के शेयरों ने बीएससी में कमाल कर दिया है। कंपनी के ये शेयर एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। IPO से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 फीसदी थी, जोकि अब 73.19 फीसदी रह गई है।

ग्रीनहाइटेक वेंचर्स की शुरुआत नवंबर 2011 में हुई थी। ग्रीनहाइटेक वेंचर्स का मेन ऑफिस वाराणासी के भेलूपुरा में जवाहर नगर कॉलोनी में हैं।

आईपीओ पर लगा था 769 गुना से ज्यादा का दांव

ग्रीन हाइटेक वेंचर्स के आईपीओ पर कुल 769.95 गुना दांव लगा है। कंपनी के IPO में रिटेल निवेशक का कोटा 597.41 गुना सब्सक्राइबर्स हुआ है। वहीं अदर्स कैटेगरी को 921.60 गुना दांव लगा है। कंपनी के IPO में रिटेल निवेशक केवल 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं।

IPO के 1 लॉट में 3 हजार शेयर हैं। यानि कि रिटेल निवेशक को 1.50 लाख रुपये का निवेश करना होता है। ग्रीहाइटेक वेंचर्स, IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने और जनरल कॉरपोर्ट एक्सपेसेंज में करेगी।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App