बिना ड्राइक्लीन किए घर पर ऐसे साफ करें भारी गद्दे और कंबल, कम खर्चें में अपनाएं ये क्लीनिंग हैक

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

Kambal cleaning Hack: सर्दियां जाने के बाद अब मौसम थोड़ा सा गर्म हो चुका है। अब ऐसे में कंबल या रजाई की जरूरत खत्म हो चुकी है। यानी इन कंबल को वापस अलमारी में रखने का टाइम आ गया है। लेकिन इन्हें अलमारी में रखने से पहले इनकी साफ सफाई भी बेहद ज़रूरी होती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों में लगातार कम्बल का इस्तेमाल करने से उनमें गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में उनकी सफाई करना जरूरी सा हो जाता है। लेकिन ये कंबल इतने मोटे और भारी होते हैं कि उन्हें वाशिंग मशीन में धोना मुश्किल सा हो जाता है।

अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं कि आखिरकार कैसे इन मोटे-मोटे गद्दों और कंबलो को आसानी से धोया जाएं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक लेकर आएं हैं। जिसके जरिए आप इन गंदे-बदबूदार कंबल और गद्दों को बिना किसी परेशानी के साफ़ रख सकते हैं।

कर सकते हैं बेकिंग सोडा का यूज

गंदे और बदबूदार कम्बल की क्लीनिंग करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले कंबल को खोलकर बिछाएं फिर इसके चारों तरफ से बेकिंग सोडा छिड़कें। जब आप बेकिंग सोडा चिड़कें तो आप उसे एक छननी से छान लें फिर उसे पूरे कंबल पर छिड़कें।

थोड़ी देर बाद आप कंबल को कपड़े धोने वाले ब्रश से रगड़ें। इससे जमे हुए बैक्टीरिया और गन्दगी साफ हो जाती है। यह प्रोसेस आपको कंबल के दोनों साईड पर करना है। ऐसा करने से सारी गंदगी दूर निकल जाएगी।

रोज़ वॉटर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आपके कंबल से धूल, मिटटी निकल गई है लेकिन बदबू नहीं जा रही तो इसके लिए आप रोज़ वॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको रोज वाटर में आधा कप सेब का सिरका मिलाना है। और फिर इस मिश्रण को कम्बल के दोनों साइड स्प्रे करना है।

ऐसा करने से कुछ ही मिनटों में कंबल की बदबू दूर हो जायेगी। इसके बाद आप इसे धोकर धूप में सुखा दें। फिर 3 घंटे बाद धूप से हटाकर और फोल्ड कर इसे अलमारी में रख दें।

 

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App