रापचिक लुक और 2360 cc के सॉलिड इंजन के साथ आती है Mitsubishi Outlander की ये SUV.. काफी सस्ती !

Avatar photo

By

Vikram Singh

Mitsubishi Outlander Chrome: अगर आप भी आने वाले समय में एक बढ़िया SUV सेगमेंट की गाड़ी लेने का विचार बना रहे हैं जो काफी बढ़िया फीचर्स के साथ कम दाम में आए तो आपको ऐसे में एक बार Mitsubishi के तरफ से आने वाली Outlander Chrome गाड़ी का रूख कर लेना चाहिए। यह गाड़ी काफी रापचिक लुक में आती है, इसी के साथ इसमें 2360 cc का सॉलिड इंजन दिया गया है। बढ़िया बात तो यह है कि अभी इस गाड़ी को आप मात्र 4 लाख़ रुपए में खरीद कर घर ला सकते हैं जो इसकी वास्तविक कीमत से काफी कम है।

Mitsubishi Outlander Chrome गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम Mitsubishi Outlander Chrome गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 360 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 226 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 170 PS की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। यह एक 5 सीटर वाली SUV गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। बात करें यदि इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 11.3 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज तथा 8.2 Kmpl का सिटी माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ आप इस गाड़ी में अधिकतम एक बार में 88 लीटर तक फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार फ्यूल भरवा सकते हैं।

Mitsubishi की इस गाड़ी में आपको कंफर्ट और कन्वीनियंस के भी ढेरों सारे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं जिसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनर, हीटर, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, कप होल्डर जैसे फीचर शामिल है।

Mitsubishi Outlander Chrome गाड़ी को मात्र 4 लाख़ में लाएं घर

आपकी जानकारी के लिए बता दें Mitsubishi Outlander गाड़ी के Chrome वेरिएंट को अभी कंपनी की तरफ से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है लेकिन यदि हम इस गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वह तकरीबन 20.55 लाख थी। लेकिन यही गाड़ी अभी आपको कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र 4 लाख़ रुपए में मिल रही है। इस गाड़ी को अभी तक 42,352 किलोमीटर चलाया गया है तथा गाड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। एक सेकंड हैंड गाड़ी होने के बावजूद भी इसको काफी अच्छे से मेंटेन करके रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए तथा गाड़ी को खरीदने के लिए आप कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर सीधा इसके ऑनर से बात कर सकते हैं।

Vikram Singh के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App